scorecardresearch
 

सोशल मीडिया वर्ल्डफ्लोट के हुए 5 करोड़ यूजर

सोशल मीडिया फेसबुक के मुकाबले देशी नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 5 करोड़ पहुंच गई. देश में फेसबुक के 10 करोड़ उपयोकर्ता हैं.

Advertisement
X

सोशल मीडिया फेसबुक के मुकाबले देशी नेटवर्किंग साइट वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या करीब 5 करोड़ पहुंच गई. देश में फेसबुक के 10 करोड़ उपयोकर्ता हैं.

वर्ल्डफ्लोट के संस्थापक पुष्कर माहट्टा ने बताया कि युवाओं के लिए विशेष रूप से शुरू किए गए फीचर के कारण वर्ल्डफ्लोट के उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़ी है. वर्ल्डफ्लोट की शुरुआत जून 2012 में हुई थी.

पुष्कर ने बताया कि छात्रों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों के लिए हाल में ही एक वीडियो ट्यूटोरियल शुरू किया गया था, जिसके बाद इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी आई.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा वर्ल्डफ्लोट करीब 10 हजार ऑनलाइन मुफ्त फिल्में दिखाती है. इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में शामिल हैं.

इसके अलावा इस साइट के माध्यम से दुनिया के सभी अखबारों एवं समाचार चैनलों से भी जुड़ा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement