scorecardresearch
 

Twitter में अब आपको मिलेंगे 140 से ज्यादा कैरेक्टर लेकिन...

हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग वैबसाइट ट्विटर ने एक ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि यूजर्स की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है.

Advertisement
X
ट्विटर
ट्विटर

हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग वैबसाइट ट्विटर ने एक ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि यूजर्स की सहूलियत के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. अब जब आप किसी यूजर या ग्रुप को रिप्लाई करेंगे, तो @usernames, आपको मिलने वाली लिमिट 140 कैरेक्टर में काउंट नहीं होंगे. जिससे कुछ कैरेक्टर्स बचेंगे और आप अपने ट्वीट में ज्यादा शब्द लिख सकेंगे. यानि अब 140 से कुछ ज्यादा कैरेक्टर में रिप्लाई किया जा सकता है.

पिछले साल ट्विटर ने घोषणा की थी कि किसी भी मीडिया अटैचमेंट और @ रिप्लाई के बिना ही ट्वीट 140 कैरेक्टर्स का हो सकता है. जिसमें पिछले साल से ही मीडिया अटैचमेंट ट्वीट की 140 कैरेक्टर लीमिट से बाहर है. वहीं @usernames भी अब से 140 कैरेक्टर लिमिट में ऐड नहीं होंगे.

ट्विटर का दावा है कि इससे न सिर्फ लोगों के लिए ट्विटर और आसान हो जाएगा, बल्कि इससे उनका यूजर बेस भी बढ़ेगा. इस कदम से लोगों को और बढ़ावा मिलेगा खुल कर ट्विटर पर अपनी बात के साथ-साथ फोटो, वीडियो और लिंक शेयर करने का.

Advertisement

ट्विटर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी इस वक्त फेसबुक है . जहां फेसबुक लगातार फेसबुक ऐप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप में बदलाव ला रहा है. हाल ही में व्हाट्सऐप, मैसेंजर और सबसे नए की बात करें तो फेसबुक ऐप पर भी इंस्टाग्राम की तरह 24 घंटे के लिए अपनी स्टोरी लगाए रखने का फीचर आया है. ऐसे में ट्विटर का अपने सॉफ्टवेयर में ये बदलाव करने का फैसला कॉम्पिटिशन के लिहाज से काफी सही नजर आ रहा है.

Advertisement
Advertisement