एक ऐसी वेबसाइट है जहां अगर आप कुछ पोस्ट न करें तो ये तय समय में खत्म हो जाएगी. इस वेबसाइट की शर्त ये है कि यहां अगर 24 घंटे में एक भी पोस्ट नहीं आता है तो ये खत्म हो जाएगी.
दरअसल ये सेल्फ डिस्ट्रक्ट वेबसाइट है जहां लगातार काउंटडाउन टाइमर चल रहा है. अगर इस वेबसाइट पर 24 घंटे में कोई पोस्ट नहीं आता है तो ये हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगी और सिर्फ एक एरर मैसेज मिलेगा.
वेबसाइट का यूजर इंटरफेस डायरी की तरह है. वेबसाइट पर जा कर आप लोगों द्वारा लिखे गए मैसेज पढ़ सकते हैं, लाइक कर सकते हैं या फिर अपना मैसेज लिख सकते हैं. दावा किया गया है कि आपकी पहचान जाहिर नहीं होगी और न ही वेबसाइट आपका डेटा कलेक्ट करेगी.
लोगों द्वारा इस वेबसाइट पर लिखे गए मैसेज अलग अलग अनजान सर्वर में सेव होते हैं और विजिटर्स को रैंडम किसी के भी लिखे गए मैसेज दिखाए जाते हैं. मैसेज के ऊपर एक टाइमर है जो लगातार चलता है. ये 86,400 सेकंड्स का टाइमर है. जैसे ही ये टाइमर जीरो तक पहुंचेगा ये वेबसाइट पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
इस वेबसाइट के क्रिएटर ने मदरबोर्ड को बताया है कि साइट पर वीकेंड के दौरान 15,000 मैसेजेस मिले हैं. लोगों ने 10 लाख बार इन मैसेज को पढ़ा है. यहां लोगों के कनफेशन्स और प्रपोजल्स भी हैं.
यहां पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट को ऐक्सेस कर सकते हैं.
गौरतलब है कि ये वेबसाइट मोबाइल और डेस्कटॉप पर स्मूद काम करती है. इन दिनों कोरोना की वजह से दुनिया भर में लोग परेशान हैं. इसलिए लोग कोरोना को लेकर यहां पॉजिटिव मैसेज भी लिख रहे हैं.
कई लोग इसे अपनी डायरी के तौर पर भी यूज कर रहे हैं, जबकि कई लोग यहां अपने दिल की बात लिख रहे हैं. हालांकि आपको द्वारा लिखा गया संदेश या मैसेज कौन किस वक्त पढ़ रहा होगा ये पूरी तरह से सीक्रेट है.