यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Flipkart की सेल में सस्ते में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोन्स, देखें लिस्ट
Flipkart पर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन डेज सेल जारी है. इस दौरान Google Pixel 3a XL, Vivo Z1 Pro, Vivo Z1x और Asus 5z जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये पांच दिवसीय सेल 31 दिसंबर तक जारी रहेगी. साथ ही इस सेल में Asus Max M2, Lenovo K10 Note और Black Shark 2 जैसे स्मार्टफोन्स भी ऑफर्स के साथ मौजूद हैं. इसी तरह Asus 6Z और Mi A3 जैसे स्मार्टफोन्स पर यहां एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर कुछ स्मार्टफोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.
Amazon पर सैमसंग की सेल, इन स्मार्टफोन्स पर उठाएं छूट का फायदा
साल 2019 अपने अंतिम पड़ाव है लेकिन Amazon पर ऑफर्स जारी हैं. अबकी बार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर सैमसंग स्मार्टफोन सेल का आयोजन किया गया है. इस सेल का नाम ईयर एंड डिलाइट्स रखा गया है. इस दौरान सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. यहां देखें उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिन पर मिल रहा है डिस्काउंट.
भारत में 4 जनवरी को लॉन्च होगा Vivo S1 Pro, आया टीजर
Vivo S1 Pro को भारत में 4 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी शुक्रवार को वीवो ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल्स के जरिए दी है. इसके अलावा ऐमेजॉन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन का एक टीजर भी जारी किया है. इससे ये साफ होता है कि लॉन्च के बाद इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स पोर्टल पर पर उपलब्ध कराया जाएगा. इस स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट पिछले महीने फिलीपींस में लॉन्च किया गया था. अब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा.
11 फरवरी को हो सकती है सैमसंग Galaxy S11 सीरीज की लॉन्चिंग
Samsung Galaxy S11 या Galaxy S20 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर नई जानकारी सामने आई है. चर्चा है कि इसे 18 फरवरी की जगह 11 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि साउथ कोरियन कंपनी Galaxy S-सीरीज लॉन्च इवेंट को होस्ट की तैयारी कर रही है. इसे आमतौर पर 'अनपैक्ड' इवेंट कहा जाता है, जिसका आयोजन सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में किया जाता है. मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग Galaxy S11 सीरीज के साथ लॉन्च इवेंट में Galaxy Fold 2 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कहा जा रहा है कि नए Galaxy Fold में पहले से बेहतर डिजाइन मिलेगा.
Samsung का यह फोन और सस्ता हुआ, मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप
Samsung Galaxy A30s की कीमत में एक बार फिर से कटौती की गई है. इस फोन को भारत में सितंबर में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत एक बार नवंबर में कम की गई थी. अब दूसरी बार इसकी कीमत कम की गई है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है. ऐसे में ग्राहक इसे अब 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं.