scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

600 MP कैमरे पर काम कर रहा है सैमसंग, आंखों से ज्यादा होगा रिजॉल्यूशन

108 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लाने के बाद अब सैमसंग 600 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रहा है. Galaxy S20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने गूगल और FB से ऐड रेवेन्यू मीडिया फर्म्स से शेयर करने को कहा

फेसबुक और गूगल जैसी इंटरनेट बेस्ड कंपनियां आम तौर पर उन्हीं देशों के लिए पैसा बनाती हैं जहां की ये होती हैं. दूसरे देशों में ये अपना बिजनेस तो करती हैं, लेकिन फिर भी कुछ देश इससे खुश नहीं हैं.

Advertisement

भारत में फिर पोस्टपोन हुई Realme Narzo 10 सीरीज की लॉन्चिंग

Realme ने एक बार फिर अपनी Narzo 10 सीरीज की लॉन्चिंग को भारत में पोस्टपोन कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग आज यानी 21 अप्रैल को भारत में की जानी थी. इससे पहले कंपनी ने कोरोना महामारी के चलते 26 मार्च को भी इवेंट कैंसिल किया था. इस बार फिर सरकारी नियमों में बदलाव आने के बाद कंपनी ने अगले नोटिस तक इवेंट को पोस्टपोन करने का फैसला किया है.

WhatsApp के Beta वर्जन में आया वो फीचर, जिसका लंबे वक्त से था इंतजार

WhatsApp ने एंड्रॉयड और iPhone के लिए अपने ऐप के लेटेस्ट बिटा वर्जन में एक मोस्ट अवेटेड फीचर को जारी किया है. इस फीचर के तहत ग्रुप कॉल की लिमिट बढ़ा दी गई है. नए बिटा वर्जन में ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉलिंग के लिए 8 लोगों तक का सपोर्ट दिया गया है. पहले केवल चार लोगों का ही सपोर्ट दिया जाता था.

नए 'JioLink' प्लान्स में मिल रहा है 1076GB तक डेटा, देखें डिटेल

Reliance Jio ने अपने JioLink के लिए कुछ नए ऑफर्स को पेश किया है, ताकि यूजर्स लॉकडाउन के समय का बेहतर उपयोग कर पाएं. जियोलिंक के लिए पेश किए गए प्लान्स की शुरुआती कीमत 699 रुपये रखी गई है और इन प्लान्स में 196 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1076GB तक डेटा मिलेगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement