scorecardresearch
 

Tech Wrap: पढ़ें- शनिवार की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
Top Tech News Of The Day
Top Tech News Of The Day

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme X50 Pro 5G में मिलेगा 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले

Realme अपना पहला 5G प्लैगशिप स्मार्टफोन 24 फरवरी को लॉन्च करने वाला है. इसे पहले MWC में लॉन्च किया जाना था, हालांकि, अब इवेंट कैंसिल हो जाने की वजह से Realme X50 Pro 5G को ऑनलाइन इवेंट में म्यूनिख में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले कंपनी धीरे-धीरे इस स्मार्टफोन के मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा करते जा रही है. अब कंपनी ने ये कंफर्म किया है कि Realme X50 Pro 5G में 90Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा. यानी संभवत: कंपनी Realme X2 Pro वाला पैनल ही इस्तेमाल में लाएगी.

Advertisement

Oppo: 2 मार्च को भारत में लॉन्च होगा 44MP सेल्फी कैमरे वाला दुनिया का पहला फोन

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि कंपनी के बहुप्रतिक्षित Reno 3 Pro स्मार्टफोन को भारत में 2 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने लॉन्च डेट की पुष्टि ऑफिशियल ट्वीट के जरिए की है. साथ ही कंपनी ने इस डिवाइस के लिए भारत में एक डेडिकेटेड लैंडिग पेज भी क्रिएट किया है.

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Oppo A31 2020 लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Oppo ने अपने मिड-रेंज A सीरीज लाइनअप में नए स्मार्टफोन Oppo A31 को लॉन्च कर दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि नया A31 साल 2015 में लॉन्च हुए Oppo A31 से अलग है. फिलहाल इस स्मार्टफोन को केवल इंडोनेशिया में ही लॉन्च किया गया है. ओप्पो A31 2020 स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है.

भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy S20 की कीमत, मिलेंगे ये फायदे

Samsung Galaxy S20 की कीमत का खुलासा भारत में आधिकारिक तौर पर कर दिया गया है. नए Galaxy S20 फैमिली के तहत Galaxy S20, Galaxy S20+, और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन्स आते हैं. इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-बुकिंग दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. सीरीज की शुरुआती कीमत 66,999 रुपये रखी गई है. ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है. Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को भारत में 6 मार्च से उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

Nokia 2.3 भारत में हुआ सस्ता, अब 7,199 रुपये में हो रही बिक्री

Nokia 2.3 को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था और लॉन्च के तुरंत बाद ही इसे भारत में सेल में उपलब्ध करा दिया गया था. कंपनी ने इसे केवल एक वेरिएंट में ही उतारा था और इसकी कीमत 8,199 रुपये रखी गई थी.

Advertisement
Advertisement