अगर आप ट्विटर पर ज्यादा वक्त बिताते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. शोधकर्ताओं का कहना है कि ट्विटर की लत आपको मनोरोगी बना सकती है. ट्विटर से होने वाली इस बीमारी को ट्विटर साइकोसिस कहते हैं.
'The Journal of Nervous and Mental Disease में हाल में इस विषय पर एक लेख प्रकाशित हुआ. इसके मुताबिक जर्मनी की 31 साल की एक महिला ट्विटर साइकोसिस की शिकार हो गई. इस महिला को आत्महत्या के ख्याल आने लगे. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसका मानना था कि एक मशहूर एक्टर ट्विटर के जरिये उसे 'कोडेड मैसेज' भेज रहा है.
इस महिला को इससे पहले दिमाग से जुड़ी किसी तरह की बीमारी नहीं थी. हालांकि इलाज के बाद महिला ठीक हो गई लेकिन ट्विटर को लेकर उसकी दिलचस्पी भी खत्म हो गई.
एक ओर जहां ट्विटर की लत से दिमागी बीमारी का खतरा है वहीं सोशल मीडिया के इस्तेमाल से इस बीमारी का इलाज करने वाले इसे एक उपयोगी औजार के तौर पर देख रहे हैं. मिसौरी यूनिवर्सिटी में एक शोधकर्ता ने पिछले साल एक स्टडी की थी जिसमें उसने कहा कि मानसिक हालत से पीडित लोग फेसबुक पर कुछ निश्चित तरीके से व्यवहार करते हैं, ऐसे में उनकी बीमारी के इलाज में इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.