scorecardresearch
 

अगले साल आपके इंटरनेट की स्पीड दस गुना तक बढ़ जाएगी

अगले साल आपके इंटरनेट की गति दस गुना तक बढ़ जाएगी. यह संभव होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए उपक्रम रिलायंस जियो इंफोकॉम के 4G ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर देने से. देश में अब तक लोग 3G सेवा ही इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन यह नई टेक्नोलॉजी 2015 में शुरू होगी जिससे संचार व्यवस्था बहुत तेज हो जाएगी.

Advertisement
X
4G reliance
4G reliance

अगले साल आपके इंटरनेट की गति दस गुना तक बढ़ जाएगी. यह संभव होगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए उपक्रम रिलायंस जियो इंफोकॉम के 4G ब्रॉडबैंड सेवा शुरू कर देने से. देश में अब तक लोग 3G सेवा ही इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन यह नई टेक्नोलॉजी 2015 में शुरू होगी जिससे संचार व्यवस्था बहुत तेज हो जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को मुंबई में यह घोषणा की. मौका था कंपनी की वार्षिक आमसभा (AGM)का.

उन्होंने कहा कि रिलायंस जियो रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह का सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस होगा. उन्होंने कहा कि कंपनी कुछ ही महीनों में 4G सेवा शुरू करेगी और इसके लिए फील्ड ट्रायल चल रहे हैं. इसके बाद कंपनी एक नियोजित तरीके से इस सेवा को शुरू करेगी. 4G के लिए कंपनी 70,000 करोड़ रुपए निवेश करेगी. इससे देश में बड़े पैमाने पर नौकरियां मिलेंगी. कंपनी ने अब तक 10 हजार लोगों को रोजगार दिया है और उसके साथ 30,000 पार्टनर और वेंडर जुड़े हुए हैं.

1 लाख 80 हजार करोड़ रुपये लगाएगी रिलायंस
मुकेश अंबानी ने बताया कि कंपनी अगले दो-तीन सालों में 'फॉर्च्यून 50' कंपनी बनने का लक्ष्य रखती है फिलहाल यह 'फॉर्च्यून 500' में 135 वें स्थान पर है. इसके लिए वह अगले तीन सालों में कंपनी 1,80,000 करोड़ रुपए बिज़नेस में लगाएगी.

Advertisement

उन्होंने बताया कि रिलांयस रिटेल देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बन चुकी है और यह अपना व्यवसाय अगले दो-तीन वर्षों में दुगना कर देना चाहती है. देश के 146 शहरों में उसके 1,691 स्टोर हैं.

गैस कीमत विवाद पर बोले अंबानी
आम आदमी पार्टी द्वारा उठाए गए गैस कीमत विवाद के बारे में मुकेश अंबानी ने कहा कि यह गलत प्रचार का मामला है. रिलायंस के बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के साथ मिलकर KG-D6 गैस कुंओं से उत्पादन के मामले को सुलझाएंगे. वहां से अधिकतम गैस उत्पादन का काम चल रहा है. हम देश में गैस की नई खोज की क्षमता बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि बाजार मूल्य पर आधारित गैस की कीमतों से कंपनी के ऊर्जा स्रोत विकसित होंगे. मुकेश ने यह भी कहा कि हम वेनेजुएला में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement