scorecardresearch
 

आपको दीवाना बना देगा सोनी का PlayStation 4

अगले महीने सोनी PlayStation 4 लॉन्‍च करने जा रही है. इसकी कीमत भारत में तकरीबन 30 हजार रुपये होगी. प्‍लेस्‍टेशन कैमरा की कीमत अलग से होगी.

Advertisement
X
प्‍लेस्‍टेशन 4
प्‍लेस्‍टेशन 4

अगले महीने सोनी PlayStation 4 लॉन्‍च करने जा रही है. इसकी कीमत भारत में तकरीबन 30 हजार रुपये होगी. प्‍लेस्‍टेशन कैमरा की कीमत अलग से होगी.

PlayStation 4 के फीचर्स इतने बेहतरीन हैं कि ये किसी को भी दीवाना बना दे. नवंबर में इसे केवल यूएस में लॉन्‍च किया जाएगा, वहीं यूरोप और भारत के बाजारों में यह जनवरी 2014 तक उपलब्‍ध हो जाएगा. हालांकि PlayStation 4 की प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है. Game4u.com पर जाकर आप इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

सोनी ने दावा किया है कि PlayStation 4 को फ्रिक्‍शनलेस और सीमलेस थीम के आधार पर डिजाइन किया गया है. PlayStation 4 को काले रंग में उतारा जाना है.

इस प्‍लेस्‍टेशन की खास बात यह होगी कि अगर एक साथ दो प्‍लेयर गेम खेल रहे हों और अगर उनमें से एक गेम छोड़ कर चला जाए तो उसके हिस्‍से का स्‍क्रीन खुद-ब-खुद स्‍वैप हो जाएगा. पहले के मल्टिप्‍लेयर में दो प्‍लेयर के एक साथ खेलने पर टीवी का स्‍क्रीन दो अलग-अलग हिस्‍सों में बंट जाता है.

Advertisement

इसकी एक सबसे बड़ी खासियत यह भी होगी कि अगर आप किसी गेम का टाइटल खरीदते हैं तो आप उस टाइटल को बेचने और किराए पर देने के लिए भी स्‍वतंत्र होंगे. अभी तक किसी और प्‍लेस्‍टेशन के साथ यह स्‍वतंत्रता नहीं दी गई है.

माइक्रोसॉफ्ट ने अन्‍य प्‍लेस्‍टेशन के साथ इसे प्रतिबंधित रखा हुआ है लेकिन गेमिंग कम्‍यूनिटी के विरोध के बाद इस प्रतिबंध को PlayStation 4 के साथ हटा लिया गया है.

अगर आपके पास प्‍लेस्‍टेशन प्‍लस सब्‍सक्रिप्‍शन नहीं है, उसके बावजूद भी पार्टी चैट जैसे फीचर और ऑनलाइन ऐप्‍पलिकेशन ने‍टफ्लिक्‍स आपको मुफ्त दिए जाएंगे. इसके साथ प्‍लानेटसाइड 2 गेम भी मुफ्त है.

PlayStation 4 से आप गेम्‍स को PS Vita पर ट्रांसफर कर सकते हैं. PS4 वायरलेस तकनीक से गेम को Vita पर ट्रांसफर कर देगा. सोनी के Xperia, Bravia TV और BD players जैसे उत्‍पादों पर भी गेम्‍स को इस तकनीक से ट्रांसफर किया जा सकता है.

PlayStation 4 के खास फीचर्स
मेमरी- GDDR5 8GB

सीपूयी- लो पावर x86-64 एएमडी जगुआर 8 कोर

जीपयू- 1.84 टीएफएलओपीएस, एएमडी रोडियोन ग्राफिक्‍स कोर नेक्‍स्‍ट इंजन

आई/ओ- सुपर स्‍पीड यूएसबी 3.0, एयूएक्‍स

ऑप्टिकल ड्राइव- बीडी 6xसीएवी, डीवीडी 8xसीएवी

हार्ड डिस्‍क ड्राइव- बिल्‍ट-इन

कम्‍यूनिकेशन- एथरनेट IEEE 802.11

ब्‍लू टूथ- 2.1

एवी आउटपुट- एचडीएमआई, एनालॉग-एवी आउट, डिजिटल आउटपुट.

Advertisement
Advertisement