scorecardresearch
 

व्यापारियों के लिए Paytm लाया नया एंड्रॉयड बेस्ड पेमेंट डिवाइस, जानें इसके बारे में

छोटे-बड़े सभी व्यापारियों के पेमेंट सिस्टम को तेज और डिजिटल बनाने के लिए पेटीएम ने चार नए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स को पेश किया है. यहां जानें इनके बारे में.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

मर्चेंट पेमेंट सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए नए टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स जैसे- ऑल-इन-वन एंड्रॉयड POS डिवाइस, ऑल-इन-वन QR, पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप और पेटीएम बिजनेस खाता को पेश किया है. मौजूदा वक्त में देशभर में कंपनी के लगभग 16 मिलियन मर्चेंट पार्टनर्स हैं.

पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप:

इस ऐप के जरिए छोटे और बड़े व्यवसाय पेमेंट्स को आसान और डिजिटल बना सकते हैं. इस ऐप के जरिए बैंक अकाउंट्स, UPI एड्रेसेसज और पेटीएम वॉलेट में बल्क पेमेंट और ट्रैकिंग की जा सकती है. ये B2B और B2C दोनों व्यवसायों को मदद करेगा, जो नियमित तौर से वेंडर्स को पेमेंट करते हैं, कर्मचारियों को भत्ता देते हैं और ग्राहकों को रिवॉर्ड या रिफंड्स देते हैं.

पेटीएम बिजनेस खाता:

कंपनी के पेटीएम बिजनेस खाता को पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप में इंटीग्रेट किया गया है. इसके जरिए पेमेंट डेट को सेट करना, ऑटोमेटेड रिमाइंडर्स सेट करना और मोबाइल पर पेमेंट नोटिफिकेशन प्राप्त करने जैसे काम किए जा सकते हैं. पेटीएम बिजनेस खाता के जरिए रिपोर्ट भी डाउनलोड किया जा सकता है, डेली सेल्स को ट्रैक किया जा सकता है और बिना किसी एडिशनल कॉस्ट के UPI या वॉलेट के जरिए पेमेंट्स कलेक्ट किया जा सकता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी के साथ Realme C3 लॉन्च, कीमत 6,999 रुपये

पेटीएम POS डिवाइस:

ऑल-इन-वन एंड्रॉयड POS एक हैंडहेल्ड डिवाइस है जो व्यापारियों को किसी भी यूपीआई आधारित ऐप, पेटीएम वॉलेट, कैश और रूपे कार्ड के जरिए पेमेंट करने में मदद करता है. इसके अलावा ये डिवाइस एंड्रॉयड टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें बिल्ट-इन क्लाउड सॉफ्टवेयर है, जिससे इसे अपडेट और नोटिफिकेशन मिलेगा. पेमेंट लेने के अलावा मर्चेंट्स POS डिवाइस से GST कॉम्पलिएंट बिल्स भी जनरेट कर सकते हैं, पेटीएम फॉर बिजनेस ऐप के जरिए ट्रांजैक्शन्स और सेटलमेंट मैनेज कर सकते हैं.

paytm-all-in-one-pos-1_021220065650.png

पेटीएम साउंड बॉक्स:

ये एक वॉयस एक्टटिवेटेड POS (पाइंट-ऑफ-सेल) मशीन है और ये फ्री में उपलब्ध नहीं है. ये POS मशीन एक बारकोड के साथ आएगा, जिससे किसी भी UPI ऐप की मदद से पेमेंट किया जा सकेगा और पेमेंट होते ही ये वॉयस आउटपुट के जरिए पेमेंट होने की जानकारी देगा.

Advertisement
Advertisement