वायरलेस इयरबड्स भारत में इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहे हैं. धीरे धीरे लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर्स इसे लॉन्च कर रहे हैं. OnePlus भी भारत में वायरलेस इयरबड्स लॉन्च करने की तैयारी में है.
OnePlus Buds को लेकर कंपनी अभी से ही बड़े दावे कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक OnePlus Buds को सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 10 घंटे तक चलाया जा सकता है जो ऐपल से भी फास्ट है.
ऐपल की बात करें तो कंपनी दावा करती है कि यूज़र्स AirPods को सिर्फ 15 मिनट चार्ज करके 5 घंटे तक चला सकते हैं. दूसरी तरफ गूगल की बात करें तो मार्केट में गूगल का भी वायरलेस इयरबड्स है.
गूगल दावा करता है कि Pixel Buds को 10 मिनट चार्ज करके 2 घंटे तक चलाया जा सकता है. यानी इस रेस में, खास कर चार्जिंग के मामले में गूगल का इयरबड्स पिछड़ता नजर आ रहा है.
OnePlus के कंपनी के आने वाले इस इयरबड्स के साथ मिलने वाले केस में 430mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें भी फास्ट चार्ज का सपोर्ट दिया जाएगा. हालांकि इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं होगा. ट्रेडिशनल वायरलेस इयरबड्स की तरह ही इसे भी केस में रख कर चार्ज किया जा सकेगा.
भारत में कंपनी इसकी क़ीमत 5000 रुपये के अंदर रख सकती है. क्योंकि हाल ही में लॉन्च किया गया वीवो का इयरबड्स भी इसी रेंज का है. इतना ही नहीं रियलमी के वायरलेस इयरबड्स और भी सस्ते हैं.
21 जुलाई को कंपनी OnePlus Buds लॉन्च करेगी और तब देखने दिलचस्प होगा कि ये इसी सेग्समेंट के दूसरे इयरबड्स से टक्कर ले पाता है या नहीं.