नोकिया का एंड्रॉयड आधारित नया फोन नोकिया एक्स 15 मार्च से भारत में उपलब्ध होगा. नोकिया एक्स का मूल्य 8500 रुपये है. यह डुअल सिम फोन है जिसमें 512 एमबी की रैम तथा चार ईंच की टच स्क्रीन होगी. यह स्मार्टफोन द मोबाइल स्टोर पर प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध है. इसमें उपलब्धता तारीख 15 मार्च है.
नोकिया X हैंडसेट में 4 इंच का डिस्प्ले हैं और इस फोन का यूजर इंटरफेस विंडोज फोन 8 के समान ही है. नोकिया X में गूगल प्ले सर्विस पहले से इंस्टॉल नहीं है. यानी नोकिया X में गूगल स्टोर मौजूद नहीं है. हालांकि इसमें एंड्रॉयड एप्लीकेशन को यांडेक्स स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन डुअल कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है. साथ ही ये तीनों डुअल सिम वाले फोन हैं. इतना ही नहीं पॉपुलर एप्स जैसे ब्लैकबेरी मैसेंजर, प्लांट वर्सेस जांबिज 2, वाइवर और ट्विटर इसमें पहले से ही इंस्टॉल हैं.
नोकिया X की खासियत
डिस्प्लेः 4 इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन
रिजॉल्यूशनः 800x480
प्रोसेसरः डुअल कोर 1गीगा हर्ट्ज स्नैपड्रैगन
रैमः 512 एमबी
रियर कैमराः 3 मेगापिक्सल