scorecardresearch
 

नोकिया ने लांच किये ड्यूल सिम वाले सस्‍ते फोन

नोकिया ने अपने दो नए हैंडसेट्स नोकिया 107 ड्यूल-सिम और नोकिया 108 ड्यूल-सिम भारत में लांच कर दिया है. ये दोनों मोबाइल फोन ड्यूल-सिम वाले हैं. हालांकि ये मोबाइल अभी नोकिया के केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहे हैं.

Advertisement
X

नोकिया ने अपने दो नए हैंडसेट्स नोकिया-107 और नोकिया-108 भारत में लांच कर दिया है. ये दोनों मोबाइल फोन ड्यूल-सिम वाले हैं. हालांकि ये मोबाइल अभी केवल नोकिया के ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रहे हैं.

नोकिया 107 ड्यूल-सिम 1,607 रुपये और नोकिया 108 ड्यूल-सिम 1,883 रुपये का मिल रहा है. नोकिया 107 ड्यूल-सिम को अगस्‍त और नोकिया 108 ड्यूल-सिम को सितंबर में लांच किया गया था. ये दोनों फोंस नोकिया सीरीज 30+ सॉफ्टवेयर पर चलते हैं.


नोकिया 107 की बैटरी 12.7 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है, वहीं स्‍टैंडबाई मोड में यह 835 घंटे तक डिस्‍चार्ज नहीं होगी. इस फोन में माइक्रो सिम लगाने की जगह दी गई है.

नोकिया 108 की बैटरी 14 घंटे का टॉक टाइम दे सकती है, वहीं स्‍टैंडबाई मोड में यह 600 घंटे तक डिस्‍चार्ज नहीं होगी. इस फोन में माइक्रो सिम लगाने की जगह दी गई है.

नोकिया 107 के मुख्‍य फीचर्स
डिस्‍प्‍ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले

डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्‍सल

बैटरी - 1020mAh

वजन - 75.8 ग्राम

Advertisement

मेमोरी - 4 जीबी

एक्‍सपैंडेबल मेमोरी - 16 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)

नोकिया 108 के मुख्‍य फीचर्स
डिस्‍प्‍ले - 1.8 इंच का QVGA डिस्प्ले

कैमरा - वीजीए कैमरा

डिस्‍प्‍ले रेजॉलूशन - 128x160 पिक्‍सल

बैटरी - 950mAh

वजन - 70.2 ग्राम

मेमोरी - 4 जीबी

एक्‍सपैंडेबल मेमोरी - 32 जीबी (माइक्रो एसडी कार्ड)

Advertisement
Advertisement