scorecardresearch
 

125x ऑप्टिकल जूम के साथ Nikon का ये नया कैमरा लॉन्च

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए सुपर-टेलीफोटो शूटिंग को एक नए लेवल पर ले जाते हुए Nikon ने न्यू कूलपिक्स P1000 की घोषणा की है. ये कैमरा 125x ऑप्टिकल जूम से लैस है. ये कैमरा हाई-डेफिनिशन 4K UHD/30p मूवी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

Advertisement
X
Coolpix P1000
Coolpix P1000

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के लिए सुपर-टेलीफोटो शूटिंग को एक नए लेवल पर ले जाते हुए Nikon ने न्यू कूलपिक्स P1000 की घोषणा की है. ये कैमरा 125x ऑप्टिकल जूम से लैस है. ये कैमरा हाई-डेफिनिशन 4K UHD/30p मूवी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है.

साथ ही आपको बता दें 4K UHD फॉर्मेट में रिकॉर्डेड मूवी के फ्रेम्स को इमेज के रूप में भी सेव किया जा सकता है.  Nikon Coolpix P1000 में P900 की तरह 16 मेगापिक्सल, 1/2.3-इंच सेंसर मौजूद है. साथ ही इसकी ISO रेंज 100 से 6400 तक है.

Engadget की रिपोर्ट के मुताबिक, Nikon Coolpix P1000 की कीमत $1,000 (लगभग 68,800 रुपये) होगी और अमेरिका में इसे सितंबर में उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल भारत में इसकी कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

125x ऑप्टिकल जूम निक्कोर लेंस शुरुआती वाइड-एंगल 24mm के बराबर से लेकर सुपर-टेलीफोटो 3000mm के बराबर तक फोकल लेंथ की रेंज को कवर करता है. इस कैमरे में एडवांस एक्सपीड इमेज-प्रोसेसिंग इंजन और डुअल डिटेक्ट ऑप्टिकल VR मौजूद है.

Advertisement

Coolpix P1000 में 2.36M-डॉट OLED व्यूफाइंडर और एक 3.2-इंच TFT LCD मॉनिटर दिया गया है. हालांकि इसमें टच फीचर नहीं है.

Advertisement
Advertisement