scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक की CEO बनने की तमन्ना रखती हैं हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन राजनीतिक जीवन छोड़कर विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का नेतृत्व करने की इच्छा रखती हैं.

Huawei का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानें क्या है खासियत

Huawei Enjoy 8e Youth को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन की कीमत CNY 799 (लगभग 8,500 रुपये) रखी गई है. ग्राहकों को ये तीन कलर ऑप्शन-ब्लैक, ब्लू और गोल्ड में उपलब्ध होगा. फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

इस्लाम विरोधी वीडियो की वजह से मिस्र में यूट्यूब पर एक महीने का प्रतिबंध

मिस्र की शीर्ष प्रशासनिक अदालत ने शनिवार को यूट्यूब पर एक महीने का प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए हैं. यूट्यूब पर प्रतिबंध लगाने का मुकदमा दायर करने वाले वकील ने कहा कि अदालत ने यह फैसला पैगंबर मोहम्मद की ईशनिंदा करने वाले वीडियो को यूट्यूब पर प्रचारित करने की वजह से लिया है.

2018 Mini Cooper भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Mini ने भारतीय बाजार में नई 2018 Cooper S और Cooper D को लॉन्च कर दिया है. 2018 Mini Cooper रेंज की शुरुआती कीमत 29.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. नई मिनी कूपर में इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन को अपडेट किया गया है और नया गियरबॉक्स भी दिया गया है.

Unboxing: वीडियो में जानें Galaxy A6+ की खूबियां

सैमसंग ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A6+ को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 25,990 रुपये रखी है. हम यहां इस वीडियो में आपको इसी स्मार्टफोन की खूबियां बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement