scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ Vivo ने लॉन्च किया Y69, जानें कीमत

Vivo ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में एक नए स्मार्टफोन Y69 को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भी सेल्फी को ध्यान में रखकर बनाया है. कंपनी ने Vivo Y69 की कीमत 14,990 रुपये रखी है. ग्राहक इसे 1 सितंबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Samsung के इस स्मार्टफोन मिल रही है बंपर छूट, ऑफर केवल 31 अगस्त तक

Samsung ने भारतीय बाजार में एक बार फिर अपने सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S8 Plus की कीमत में कटौती कर दी है. इस बार इस स्मार्टफोन में 5000 रुपये की कटौती की गई है.

BSNL ने नए ग्राहकों के लिए पेश किया ये धमाकेदार प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) नए ग्राहकों के लिए एक नया FRC प्लान लेकर आया है, इसकी कीमत 298 रुपये रखी गई है. इस FRC प्लान में अनलिमिटेड लोकल/STD/ऑननेट/ऑफनेट वॉयस कॉल दिया जा रहा है. कंपनी ने वॉयस कॉल की लिमिट की भी जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

बंद की गई JioPhone की प्री-बुकिंग, ग्राहकों को करना पड़ेगा इंतजार

जियो ने फोन की प्री-बुकिंग कुछ समय के लिए रोक दी है, ऐसे में ये बता पाना मुश्किल है कि बुकिंग फिर से कब शुरू की जाएगी. हालांकि वेबसाइट में ये जानकारी भी साझा कि गई है कि, हम प्री-बुकिंग फिर से शुरू करते ही आपके सूचना दे देंगे.

JioPhone प्री-बुकिंग: ऐसे जानें फोन का बुकिंग स्टेटस

जो ग्राहक ये जानना चाहते हैं कि उनका फोन कब तक उनके पास पहुंचाया जाएगा, तो ये जानने के लिए कंपनी ने एक नंबर मुहैया कराया है, जिस पर फोन कर ग्राहक अपने बुकिंग का स्टेटस जान सकते हैं. रिलायंस जियो के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसके लिए '18008908900' नंबर शेयर किया गया है. इस पर कॉल कर बुकिंग की स्थिति की जानकारी ली जा सकती है.

 

Advertisement
Advertisement