यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
सैमसंग ने Q2 में लगाई छलांग, Xiaomi की बराबरी कर बेचे 99 लाख फोन
सैमसंग ने भातीय स्मार्टफोन बाजार में एक बार फिर से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और साल 2018 की दूसरी तिमाही में कुल 99 लाख स्मार्टफोन्स की बिक्री की है, जो कि साल-दर-साल आधार पर 50 फीसदी की वृद्धि दर है. 2015 की चौथी तिमाही के बाद कंपनी की यह सबसे अच्छी वृद्धि दर है.
Samsung के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की कीमत घटी, जानें नया दाम
Samsung ने मई में भारत में अपने Galaxy J4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और पिछले महीने ही इसे उपलब्ध कराया गया था. अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये तक घटा दी है. सैमसंग ने भारत में इसे दो वेरिएंट- 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज में पेश किया था.
Toreto ने भारत में लॉन्च किया नया ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर, जानें खूबियां
Toreto ने भारत में अपने ब्लूटूथ स्पीकर पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए 'Smash' पार्टी स्पीकर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे प्रमुख रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ये पार्टी स्पीकर फीचर्स जैसे LED डिस्प्ले, TWS कनेक्शन, रिमोट कंट्रोल, ब्लूटुथ आदि लैस है. इस स्पीकर के साथ एक साल की वारंटी ग्राहकों को मिलेगी.
Jio की टक्कर में Idea का 112 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान
टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो से लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर Idea ने चुनिंदा सर्किलों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 595 रुपये की रखी है और इसकी वैलिडिटी 112 दिनों की है. इससे पहले आइडिया ने 227 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश किया था, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डेटा दिया जाता है.
Asus ZenFone Max Pro M1 के 6GB रैम वेरिएंट की 26 जुलाई से सेल
Asus ZenFone Max Pro M1 को भारत में इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के वक्त एक 6GB रैम वेरिएंट की घोषणा भी की गई थी. हालांकि अब तक इस वेरिएंट को बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया था. अब कंपनी ने जानकारी दी है कि इसकी सेल 26 जुलाई से होगी. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.