scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

Jio दे रहा है iPhone 7 जीतने का मौका, ये करना होगा आपको

Flipkart बिग बिलियन डेज की सेल में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बचा है, इससे पहले फ्लिपकार्ट पर एक कॉन्टेस्ट चल रहा है, जिसका नाम 'फ्लिपकार्ट जियो खेलो धन धना धन कॉन्टेस्ट' है. इसमें आप हर रोज एक iPhone जीतने का मौका दिया जा रहा है.

Asus ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, जानें कीमत

ताइवान की उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज Asus ने 'Zenfone 4 सीरीज' के तीन नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे.

7000 रुपये में लॉन्च हुआ 3GB रैम और दमदार बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

घरेलू मोबाइल कंपनी Kult ने भारत में अपने तीसरे स्मार्टफोन Gladiator को लॉन्च कर दिया है. Kult Gladiator एक बजट स्मार्टफोन है और इसमें 4000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव तौर पर 24 सितंबर से अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Airtel दे रहा है 60GB फ्री डेटा, करना होगा बस ये काम

मार्केट दिग्गज भारती एयरटेल अब अपने पोस्टपेड यूजर्स को एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड करने पर 60GB अतिरिक्त डेटा दे रहा है. ये फ्री डेटा 6 महीने के लिए दिया जा रहा है, जहां ग्राहकों को हर महीने 10GB डेटा दिया जाएगा.

फ्लिपकार्ट पर आया iPhone 8-8 Plus, प्री-ऑर्डर 22 सितंबर से

अब ये खबर पक्की हो गई है कि भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए प्री-बुकिंग इसी महीने शुरू होने जा रही है. हालांकि Apple ने खुद इसकी जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स ने 22 सितंबर से प्री-बुकिंग की जानकारी दी है.

Advertisement
Advertisement