scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं. नीचे दिए गए लिंकों पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

ड्रोन से iPhone की तस्करी, लागत करीब ₹520 करोड़

चीनी अधिकारियों ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने 50 करोड़ यूआन (करीब 7.95 करोड़ डॉलर) के iPhone की तस्करी देशभर में ड्रोन के जरिए की है.

Hero ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 2017-18 में बिके 75 लाख टू-व्हीलर्स

देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री का आंकड़ा बीते वित्त वर्ष 2017-18 में 75 लाख पार कर गया. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि हीरो मोटोकॉर्प वैश्विक स्तर पर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली कंपनी है. कंपनी ने 2016-17 में कुल 66.6 लाख मोटरसाइकल्स और स्कूटर बेचे थे.

Advertisement

14 बरस का हुआ Gmail, क्या आप जानते हैं ये खास बातें

Gmail जिसने इलेक्ट्रॉनिक मेल की दुनिया ही बदल कर रख दी, आज इसका जन्मदिन है. आज Gmail पूरे 14 बरस का हो चुका है. इसकी शुरुआत 1 अप्रैल 2004 में Paul Buchheit ने की थी. जीमेल के दुनियाभर में 1 अरब से भी ज्यादा अकाउंट हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि साइट का लोगो लॉन्चिंग की एक रात पहले तैयार किया गया था.

हैक की गई इस गर्ल्स कॉलेज की वेबसाइट, लिखा- पाकिस्तान जिंदाबाद

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. हैक की गई वेबसाइट में पाकिस्तान का झंडा लहरा रहा है. साथ ही इसमें पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिखा गया है. हैक करने की जिम्मेदारी ब्लैकस्कॉर्पियन नाम के ग्रुप ने ली है.

2018 में भारत में चार नए मॉडल उतारेगी सुपरबाइक कंपनी Ducati

इटली की सुपरबाइक कंपनी Ducati की इस साल देश में चार मॉडल पेश करने की योजना है. इसके जरिए कंपनी देश में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजूबत करना चाहती है. कंपनी की इस साल नए मॉडल पेश कर नए सेक्शन में प्रवेश करने की योजना है.

Advertisement
Advertisement