scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

गूगल न्यूज में हुए बड़े बदलाव, मिलेंगे ये नए फीचर्स

गूगल न्यूज में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. कंपनी ने अपनी सालाना डेवेलपर कॉन्फ्रेंस I/O 2018 के दौरान यह ऐलान किया है. गूगल न्यूज में नए फीचर्स और नए ऑप्शन जोड़े गए हैं और कंपनी का दावा है कि यह यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतरीन बनाने का काम करेंगे.

Bose का नया ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, 50 की भीड़ के लिए काफी

Bose प्रोफेशनल ने भारत में अपने पोर्टेबल प्रोफेशनल प्रोडक्ट लाइन में नए S1 Pro मल्टी पोजिशन PA सिस्टम को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 60,624 रुपये रखी है. इसे संगीतकारों और DJs के लिए डिजाइन किया गया है. ग्राहक इसे बुधवार यानी आज से ही देशभर के प्रमुख ऑडियो स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement

दिल्ली में खुला Xiaomi एक्सपीरिएंस स्टोर, दिखेंगे दिलचस्प प्रोडक्ट्स

चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने दिल्ली में पहले एक्सपीरिएंस स्टोर की शुरुआत की है. यहां शाओमी के वो प्रोडक्ट्स होंगे जो भारत में उपलब्ध नहीं हैं. इसे आप देख सकेंगे, यूज करके अनुभव ले सकेंगे लेकिन खरीद नहीं सकेंगे. हालांकि कुछ ऐसे भी प्रोडक्ट्स हैं जो भारत में मिलेंगे जिनमें एयर प्यूरिफायर, स्मार्टफोन्स और पावरबैंक जैसे प्रोडक्ट्स हैं.

डेटा लीक: फेसबुक ने मैनेजमेंट में किया बड़ा फेरबदल, ब्लॉकचेन डिवीजन लॉन्च

डेटा लीक मामले में घिरी सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने प्रबंधन में फेरबदल की पुष्टि की है. कंपनी के को फाउंडर मार्क जकरबर्ग फेसबुक के प्रमुख बने रहेंगे. साथ ही नंबर दो की भूमिका में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग रहेंगी. लंबे समय से जकरबर्ग की टीम का हिस्सा रहे क्रिस कॉक्स को फेसबुक के कोर ऐप्लीकेशन्स के साथ- साथ स्मार्टफोन सेवाओं इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर की जिम्मेदारी दी गई है.

मारुति की नई Vitara Brezza AMT भारत में लॉन्च, जानें कीमत

मारुति ने Vitara Brezza AMT को भारत में लॉन्च कर दिया है. मारुति सुजुकी ने विकल्प के तौर पर Vitara Brezza को ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.

Advertisement
Advertisement