scorecardresearch
 

Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
X
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

WhatsApp कर रहा है इस खास फीचर की टेस्टिंग, फेक न्यूज पर लगेगी लगाम

अपने प्लेटफॉर्म पर स्पैम मैसेजेस को फैलने से रोकने के लिए WhatsApp एक नए 'सस्पिशियस लिंक डिटेक्शन' फीचर पर काम कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. इसकी मदद से यूजर्स वॉट्सऐप मैसेज के भीतर मौजूद संदिग्ध लिंक का पता लगा पाएंगे.

डेटा स्कैंडल के बावजूद अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा FB का शेयर

फेसबुक का शेयर शुक्रवार को अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 203.23 डॉलर पर चला गया था. गौर करने की बात यह है कि फेसबुक के स्टॉक में ये उछाल कैंब्रिज एनालिटिका डेटा स्कैंडल और यूजर की निजता में सेंधमारी के कुछ अन्य मामलों को लेकर कंपनी की हुई छीछालेदर के बावजूद आया है.

Advertisement

बंपर ऑफर: इस दिन 4 रुपये में बिकेंगे Xiaomi के TV और स्मार्टफोन्स

भारत में अपनी चौथी सालगिरह के मौके पर Xiaomi भारत में कई ऑफर्स देने जा रहा है. कंपनी भारत में चौथी बार Mi एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि Xiaomi ने भारत में चार साल पहले Mi 3 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के साथ अपनी एंट्री ली थी. Mi एनिवर्सरी सेल 10 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक जारी रहेगी. इस दौरान कई ऑफर्स ग्राहकों को दिए जाएंगे. ऑफर्स के लिए ग्राहकों को Mi.com का रुख करना होगा.

बेहतरीन स्क्रीन और दमदार बैटरी के साथ Oppo भारत में लॉन्च करेगा ये बजट स्मार्टफोन

Oppo A3s भारत में 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज और 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये होगी. इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इससे पहले अप्रैल में Oppo A3 को चीन में लॉन्च किया गया था.

सावधान, आपकी बातें सुनता है आपका स्मार्टफोन! करता है जासूसी

क्या आपको पता है कि आपके एंड्रॉयड फोन में मौजूद कुछ लोकप्रिय ऐप आपकी जासूसी करते हैं! जी हां, ये ऐप आपकी बातों को सुनते हैं, आपके बिहेवियर पर नजर रखते हैं और यहां तक कि आपके एक्टिविटीज के स्क्रीनशॉट्स भी लेते हैं और उसे थर्ड पार्टी को भेज सकते हैं. ये जानकारी एक नए स्टडी में सामने आई है.

Advertisement
Advertisement