यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
दो चेहरों से भी अनलॉक हो सकता है iPhone X, जानिए कैसे
ऐपल वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस WWDC में ऐपल ने कई बड़े छोटे कई ऐलान किए हैं. लेकिन iOS 12 के बारे में लोग जानना चाहते हैं, क्योंकि दुनिया भर में iPhone और iPad यूजर्स की तादाद काफी है. iOS 12 का भी ऐलान हुआ और इसके फीचर्स के बारे में भी बताया गया है.
8GB रैम 512GB मेमोरी के साथ लॉन्च हुआ ROG स्मार्टफोन
ताइवान में चल रहे कंप्यूटेक्स 2018 के दौरान Asus ने गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone लॉन्च किया है. ROG यानी रिपब्लिक ऑफ गेमिंग, यह कंपनी का गेमिंग ब्रांड है जिसके तहत गेमिंग प्रोडक्ट्स जैसे लैपटॉप्स लॉन्च किए जाते हैं.
450 रुपये में ये कंपनी दे रही है 1 महीने के लिए 1000GB डेटा
वोडाफोन इंडिया की लीडरशिप के तहत यू ब्रॉडबैंड ने वायर्ड ब्रॉडबैड सेंगमेंट कुछ नए ब्रॉडबैंड प्लान्स पेश किए हैं. कंपनी ने सालभर के लिए एक नया प्लान पेश किया है, जिसमें 12TB डेटा दिया जाएगा. हालांकि इसका लाभ केवल हैदराबाद के यूजर्स ले पाएंगे. कंपनी की तरफ ग्राहकों को इस प्लान में 78 Mbps की स्पीड से डेटा मिलेगा और ग्राहकों को 1TB के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा.
8 जून को लॉन्च हो रहा है BlackBerry KEY 2, ये होंगे फीचर्स
ब्लैकबेरी एक नए स्मार्टफोन के साथ आने की तैयारी में है. पिछले साल कंपनी ने KEYOne लॉन्च किया था और अब कंपनी इसका अगला वर्जन यानी KEY2 लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुकाबिक यह नया स्मार्टफोन 8 जून को लॉन्च होगा.
6GB रैम, दमदार प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरे के साथ Lenovo Z5 लॉन्च
Lenovo Z5 प्रीमियम स्मार्टफोन को बीजिंग में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,399 (लगभग 14,700 रुपये) और 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए CNY 1,799 लगभग 18,900 रुपये) रखी है.