scorecardresearch
 

मोटोरोला ने पेश किया मोटो G, बेहद कम दाम में

मोटोरोला ने अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन मोटो जी भारत में पेश कर दिया है. इसमें ढेर सारे फीचर हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत उम्मीद से भी कम है.

Advertisement
X
स्मार्टफोन मोटो जी
स्मार्टफोन मोटो जी

मोटोरोला ने अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन मोटो जी भारत में पेश कर दिया है. इसमें ढेर सारे फीचर हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि इसकी कीमत उम्मीद से भी कम है.

दो हफ्ते पहले ही मोटोरोला मोबिलिटी का चीन की सबसे बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो ने अधिग्रहण कर लिया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि मोटोरोला अपने स्मार्टफोन के दाम कम रखेगी. मोटो जी के नए 8जीबी हैंडसेट की कीमत 12,499 रुपए रखी गई है और 16जीबी की 13,999 रुपए रखी गई है. जिसे काफी आकर्षक बताया जा रहा है.

इसमें अनेक फीचर हैं. सबसे पहले तो यह डुएल सिम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. यह 1.2 जीएचजेड क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 से लैस है. इसका टचस्क्रीन 4.5 इंच का है और रिजॉल्यूशन 1280X720 पिक्सल का है. इसका वजन 143 ग्राम है.

मोटो जी एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. इसे 4.4 (किटकैट) में तब्दील किया जा सकता है. इसमें 5एमपी कैमरा पीछे है जबकि फ्रंट कैमरा 1.3 एमपी का है. यह हैंडसेट 720पी एचडी वीडियो क्षमता का है. इसका फ्लैश एलईडी है. इसमें 1जीबी रैम, 3जी, वाई फाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी उपलब्ध है.

Advertisement

इसकी बैटरी 2070 एमएएच की है जो 24 घंटे तक का टॉक टाइम दे सकती है. इसकी एक खासियत यह भी है कि इसका पिछला पैनल बदला जा सकता है और यह कई रंगों में उपलब्ध है. यह पोली कार्बन का बना हुआ है और आसानी से नहीं टूटेगा. यह पतला फोन है और इसकी बॉडी वाटर प्रूफ है.

Advertisement
Advertisement