माइक्रोसॉफ्ट की निगाह फैबलेट के उभरते बाजार पर है. इसी लक्ष्य के साथ कंपनी विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट जारी करने जा रही है. इससे उसे फैबलेट बाजार में उतरने में मदद मिलेगी.
इस अपडेट से मोबाइल हैंडसेट पर बड़ी स्टार्ट स्क्रीन तथा बेहतर पहुंच का विकल्प मिलेगा. इस अपडेट को अगले दो से तीन महीनों में जारी कर दिया जाएगा.
तीसरे अपडेट की घोषणा करते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि इससे भविष्य में 5 से 6 इंच की टचस्क्रीन के उपकरणों का रास्ता खुलेगा.
फोन 8 आपरेटिंग सिस्टम से क्या होगा फायदा
1. इस अपडेट के आ जाने से 6 इंच के टचस्क्रीन वाले मोबाइल का इस्तेमाल आसान और पहले से ज्यादा उपयोगी हो जाएगा
2. नया अपडेट क्वैलकॉम के स्नैपड्रैगन 800 क्वैड कोर प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा. उम्मीद है कि नोकिया के जल्द ही लांच होने वाले हैंडसेट 1520 में स्नैपड्रैगन 800 क्वैड कोर प्रोसेसर को प्रयोग में लाया जाना है.
3. अगर किसी को 6 इंच से बड़ा डिस्प्ले चाहिए तो वह विंडोज 8 टैबलेट ले सकता है.
4. फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम के आ जाने के बाद आपका हैंडसेट हमेशा ही ड्राइव मोड में रहेगा, यानी आपके फोन पर आने वाली नई सूचनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा. इससे आप फोन का इस्तेमाल करते समय बिना वजह की खलल से बच सकेंगे. इन सूचनाओं को आप अपनी इच्छानुसार बाद में पढ़ भी सकेंगे और इनका जवाब भी दे पाएंगे.
5. इस ऑपरेटिंग सिस्टम से हैंडसेट्स की वायरलेस इंटरनेट क्ष्ामता काफी बढ़ जाएगी.
6. पहले की तुलना में मैसेज और ईमेल के लिए बेहतर कस्टमाइज्ड रिंगटोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
7. स्टोरेज स्पेस के लिए बेहतर टूल्स होंगे
8. नए स्क्रीन रीडर होंगे, जिससे स्क्रीन के कंटेट को पढ़ना पहले से काफी आसान हो जाएगा.