scorecardresearch
 

अपनी बिल्‍ली से शादी करना चाहते हैं मशहूर डिजायनर कार्ल लेजरफेल्‍ड

आप सभी अपने पालतू जानवर से बेहद प्‍यार करते हैं, लेकिन क्‍या कभी आपने उसके साथ घर बसाने के बारे में सोचा है. शायद नहीं, लेकिन एक ऐसा शख्‍स है जो अपनी बिल्‍ली संग ब्‍याह रचाना चाहता है.

Advertisement
X
Karl Lagerfeld
Karl Lagerfeld

आप सभी अपने पालतू जानवर से बेहद प्‍यार करते हैं, लेकिन क्‍या कभी आपने उसके साथ घर बसाने के बारे में सोचा है. शायद नहीं, लेकिन एक ऐसा शख्‍स है जो अपनी बिल्‍ली संग ब्‍याह रचाना चाहता है.

जर्मनी के मशहूर फैशन डिजायनर कार्ल लेजरफेल्‍ड अपनी बिल्‍ली से इस कदर प्‍यार करते हैं कि उन्‍होंने पेरिस में अपने मेंशन में उसके लिए दो निजी नौकरानियां रखी हैं ताकि वे 24 घंटे उसकी देखभाल कर सकें. यहीं नहीं वह तो यहां तक कहते हैं कि वे अपनी बिल्‍ली से इतना प्‍यार करते हैं कि एक तरह से वह उनकी 'रखैल' है. अब उनका कहना है कि अगर वह अपनी बिल्‍ली से शादी से कर पाते तो ऐसा जरूर करते.

77 वर्षीय फैशन गुरु लेजरफेल्‍ड का कहना है कि उन्‍होंने कभी नहीं सोचा था कि वह 22 महीने की अपनी बिल्‍ली से इतना प्‍यार करेंगे.

लेजरफेल्‍ड की इस बिल्‍ली के ठाट-बाट किसी राजकुमारी से कम नहीं है. यह बिल्‍ली अपनी खुद की टेबल में डिनर करती है. बिल्‍ली के पास खुद का आईपैड है जिससे उसकी तस्‍वीरें खींची जाती हैं. यही नहीं उसका अपना एक ट्विटर एकाउंट भी है, जिसके 27,000 फॉलोअर हैं.

Advertisement

उसके नाम पर फेसबुक पेज भी है, जिसे अब तक 1,276 लोग लाइक कर चुके हैं. यही नहीं लेजरफ्लेड अपनी बिल्‍ली के प्‍यार में इस कदर दीवाने हैं कि उन्‍होंने उसकी आंख से प्रेरित होकर अपने एक कलेक्‍शन के डिजायन भी बना डाला.

जब लेजरफेल्‍ड घर पर नहीं होते हैं तब नौकरानियां वह सब कुछ एक छोटी किताब में लिखती हैं जो बिल्‍ली उस वक्‍त करती है. जब लेजरफेल्‍ड वापस आते हैं तब वह उस किताब को पढ़ते हैं.

एक टीवी इंटरव्‍यू में लेजरफेल्‍ड ने कहा कि वे इस बात से बेहद दुखी हैं कि आदमी और जानवर की शादी का कोई प्रावधान नहीं है. वे कहते हैं, 'मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी बिल्‍ली से इस हद तक प्‍यार कर बैठूंगा.'

लेजरफेल्‍ड ने एक साल पहले इस बिल्‍ली को गोद लिया था. एक बार जब बिल्‍ली बीमार पड़ गई तो लेजरफेल्‍ड ने आधी रात को डॉक्‍टर बुलाया क्‍योंकि वह सुबह होने का इंतजार नहीं करना चाहते थे.

आपको जानकर हैरानी होगी कि लेजरफेल्‍ड की बिल्‍ली दिन में दो बार ब्रश करती है और अकसर उसे मैनक्‍युर कराया जाता है. निजी बगीचे में कीड़े-मकौड़ों का पीछा करना और कागज फाड़ना उसका पसंदीदा काम है.

Advertisement
Advertisement