scorecardresearch
 

इंटरनेट की स्पीड टेस्ट के लिए गूगल लाएगा यह फीचर!

इंटरनेट की स्पीड टेस्ट के लिए गूगल एक खास टूल लाने की तैयारी में है. ये काफी आसान होगा बस आपक सर्च बॉक्स में ये लिख कर सर्च करना होगा.

Advertisement
X
Speedtest
Speedtest

इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने के वाले कई टूल्स इंटरनेट पर मिल जाएंगे. कई वेबसाइट भी हैं जो इंटरनेट की स्पीड और पिंग के बारे में बताती हैं. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने fast.com लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह सबसे फास्ट इंटरेट टेस्ट करने वाली वेबसाइट है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब गूगल भी स्पीड टेस्ट करने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है. यानी आप गूगल सर्च में 'Check internet speed' लिखेंगे और इंटरनेट की स्पीड आपके सामने होगी.

एक ट्विटर यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसमें गूगल सर्च में इंटरनेट की स्पीड टेस्टिंग का फीचर दिखाया गया है. फिलहाल हमारे सर्च करने पर ऐसा रिजल्ट नहीं दिख रहा है. इस स्क्रीन शॉट में रन स्पीड टेस्ट का बटन दिख रहा है. उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों गूगल इस फीचर को आम लोगों के लिए शुरू कर सकता है.

Advertisement

फिलहाल आप इन वेबसाइट्स के जरिए इंटरनेट की स्पीड टेस्ट कर सकते हैं.

- Speedtest.net

- Fast.com

- Testmy.net

Advertisement
Advertisement