scorecardresearch
 

Google I/O आज, ये हैं पांच बड़ी बातें जिनका होगा ऐलान

गूगल हर साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O आयोजित करता है. आज डेवेलपर कॉन्फ्रेंस है जिसमें गूगल कई बड़े ऐलान कर सकता है. दुनिया भर की नजर Google I/O 2018 पर इसलिए भी है, क्योंकि आज Android P के बारे में भी पता चलेगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

गूगल हर साल डेवेलपर कॉन्फ्रेंस Google I/O आयोजित करता है. आज डेवेलपर कॉन्फ्रेंस है जिसमें गूगल कई बड़े ऐलान कर सकता है. दुनिया भर की नजर Google I/O 2018 पर इसलिए भी है, क्योंकि आज Android P के बारे में भी पता चलेगा.

Android P के अलावा आज कुछ प्रोडक्ट्स भी पेश किए जा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी वियरेबल प्लेटफॉर्म, Wear OS और गूगल ऐसिस्टेंट का सपोर्ट एंड्रॉयड टीवी में दे सकती है. इसके अलावा गूगल होम, गूगल प्ले और गूगल सर्च में विस्तार किया जा सकता है.

Google I/O 2018 में इन चीजों पर रहेगी हमारी नजर

Android P

इस इवेंट का मुख्य फोकस भी यही हो सकता है. Android P के फीचर्स के बारे में बताया जा सकता है. इस ओएस का पहला डेवेलपर प्रीव्यू पहले ही जारी किया जा चुका है. देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बार iPhone X जैसे नॉच का सपोर्ट देती है या नहीं. क्योंकि अब दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भी नॉच दिए जा रहे हैं, इसलिए इसकी पूरी उम्मीद है. आज इसका दूसरा डेवेलपर प्रीव्यू जारी किया जा सकता है.

Advertisement

गूगल होम और गूगल ऐसिस्टेंट

गूगल ऐसिस्टेंट को और इंप्रूव किया गया है इसके बारे में बताया जा सकता है. गूगल ऐसिस्टेंट में नए फीचर्स की भी उम्मीद की जा सकती है. इसके अलावा गूगल होम में भी कुछ फीचर्स ऐड किए जा सकते हैं. हालांकि हार्डवेयर आने की उम्मीद नहीं है, क्योंकि इसके लिए गूगल पिक्सल इवेंट का इंतजार करना होगा.

Wear OS

गूगल ने हाल ही में अपने वियर ओएस का नाम और लोगो बदला है, इसलिए उम्मीद है इस प्लेटफॉर्म से जुड़े बड़े  ऐलान किए जाएंगे. बैटरी लाइफ को बेहतर करना और इंटरफेस को शानदार बनाना गूगल की जिम्मेदारी है और शायद इस बार इसे लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है.

गूगल फोटोज, गूगल प्ले, गूगल लेंस और गूगल न्यूज

गूगल के इन तीनों प्रोडक्ट्स में नए फीचर्स जोड़ने से लेकर कुछ और भी ऐलान संभव हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इन्हें कैसे बेहतर बनाया गया है या बनाया जा सकता है इस पर भी बातें हो सकती हैं.  गूगल लेंस कंपनी का इमेज रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर जिसमें भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से कई सवालों का जवाब मिलेगा. गूगल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपने कई प्रोडक्ट्स और सर्विस में इस्तेमाल करता है और इस इवेंट के दौरान इस बारे में भी जानने को मिल  सकत है.

Advertisement

इन सब के अलावा उम्मीद है कि फेसबुक डेटा लीक की वजह से इस बार कंपनी अपनी डेटा पॉलिसी के बारे में भी बात करेगी.

Advertisement
Advertisement