स्मार्ट वियरेबल मेकर Garmin इंडिया ने बुधवार को अपने नए Garmin Vivosport स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 15,990 रुपये रखी है. इच्छुक ग्राहक इसे अमेजन की साइट के अलावा चुनिंदा स्टोर्स से खरीद पाएंगे.
वीवोस्पोर्ट स्मार्ट एक्टिविटी ट्रैकर में ऑटो अपलोड, म्यूजिक कंट्रोल और ऑटोमैटिक सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे स्मार्ट नोटिफिकेशन के साथ बिल्ट इन GPS दिया गया है.
गार्मिन इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री प्रबंधक अली रिजवी ने एक बयान में कहा, 'वीवोस्पोर्ट' इनडोर और आउटडोर स्ट्रेंथ-एक्टिविटी को कई फायदे मुहैया कराता है. हर तरह से यह आपके स्वास्थ्य की हर समय हर तरीके से निगरानी के लिए एक आदर्श गैजेट है.'
कंपनी का दावा है कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ सात दिन की है और ये यूजर्स को अपनी कैलोरी बर्न की जानकारी, दौड़ने की गति, दूरी आदि की जानकारी मुहैया कराता है. इस डिवाइस में बिल्ट-इन हार्ट रेट मॉनिटर सिस्टम भी है और यह वाटर रेसिस्टेंट है.
पिछले महीने Garmin ने वीवोएक्टिव 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया था. इसकी कीमत 24,990 रुपये रखी गई है. Garmin Vivoactive 3 कंपनी का पहला Garmin पे वाला वियरेबल है, जिसमें टैप एंड पे जैसे फीचर दिए गए हैं. कॉन्टैक्टलेस पे के अतिरिक्त इस नए स्मार्टवॉच में 15 प्री-लोडेड स्पोर्ट्स ऐप्स और बिल्ट इन GPS भी दिया गया है.
Garmin Vivoactive 3 में LED बैकलाइटिंग के साथ कंपनी का इन हाउस गार्मिन क्रोमा डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 240x240 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.2 इंच की स्क्रीन है. इसके डिस्प्ले के टॉप पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग ग्लास 3 दिया गया है और इसके बेजल्स स्टेनलेस स्टील के बने हुए हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)