scorecardresearch
 

फेसबुक मैसेंजर का 'डिस्कवर टैब' भारत आया, होगा ये फायदा

टेक दिग्गज फेसबुक अपने यूजर्स को लगातार नए प्रयोगों के साथ कई आकर्षक फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है. इसी बीच   कंपनी ने बीते गुरुवार को घोषणा की उसका 'डिस्कवर' टैब अब भारत के मैसेंजर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. ये टैब फीचर्ड बॉट, नीयरबाई प्लेसेस और उद्यमों को ढूंढने में काम आता है.

Advertisement
X
डिस्कवर टैब
डिस्कवर टैब

टेक दिग्गज फेसबुक अपने यूजर्स को लगातार नए प्रयोगों के साथ कई आकर्षक फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है. इसी बीच   कंपनी ने बीते गुरुवार को घोषणा की उसका 'डिस्कवर' टैब अब भारत के मैसेंजर यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. ये टैब फीचर्ड बॉट, नीयरबाई प्लेसेस और उद्यमों को ढूंढने में काम आता है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा, 'हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम धीरे-धीरे 'डिस्वकर' टैब को भारत में लॉन्च कर रहे हैं. यह मैसेंजर का एक नया फीचर है, लोगों के लिए बॉट्स और कारोबारी पेजों को पाना और ब्राउज़ करना सरल और आसान बनाता है.'

ये मैसेंजर के होम स्क्रीन के बॉटम राइट कॉर्नर में होता है. 'डिस्वकर' से हाल के उद्यमों, फीचर्ड अनुभवों और श्रेणियों को ब्राउज़ कर सकते हैं. इसका दोनों फीचर्ड यूनिट जिसमें विभिन्न श्रेणियों के बॉट्स और पेजेज़ शामिल है, नियमित अंतराल पर रिफ्रेश होते रहते हैं.

Advertisement

बयान में कहा गया कि 'डिस्वकर' टैब को शुरुआत में अमेरिका में जारी किया गया था. अब हमने इस टैब को भारत समेत अन्य देशों में लाने का फैसला किया है. फेसबुक ने इसके अलावा मैसेंजर ऐप में चैट एक्सटेंशन को भी जोड़ा है, जिससे कई लोग एक साथ एक ही चीज को लेकर चैट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement