scorecardresearch
 

करीब 40 मिनट तक ठप रही सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, यूजर्स हुए परेशान

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आज करीब 40 मिनट तक ठप रही. हालांकि अब इस तकनीकी समस्या पर काबू पा लिया गया है. फेसबुक यूजर्स इस बारे में कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन पर भी फेसबुक नहीं चल रहा था.

Advertisement
X
Facebook Down
Facebook Down

भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक आज करीब 40 मिनट तक ठप रही. हालांकि अब इस तकनीकी समस्या पर काबू पा लिया गया है. फेसबुक यूजर्स इस बारे में कुछ भी समझ नहीं पा रहे थे. कंप्यूटर के साथ-साथ मोबाइल फोन पर भी फेसबुक नहीं चल रहा था.

यह समस्या दुनिया के कितने हिस्सों में पेश आ रही थी, यह अभी साफ नहीं है. हालांकि ट्विटर पर अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और एशिया के लोगों ने भी इस बारे में लिखा है. इससे पहले 9 मई को भी फेसबुक को ऐसी समस्या झेलनी पड़ी थी जब लोग लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. बताया जा रहा है कि 6 महीने में यह तीसरी बार है जब फेसबुक को तकनीकी समस्या झेलनी पड़ी है.

फेसबुक खोलने की कोशिश करने पर यह संदेश लिखा आ रहा था, 'सॉरी समथिंग वेंट रॉन्ग.' इस मैसेज में दो ऑप्शन आ रहे थे, 'गो बैक' और 'हेल्प'. लेकिन इन पर क्लिक भी बेनतीजा ही थे. हाल ही में ट्वीटडेक के साथ भी ऐसी ही समस्या पेश आई थी, लेकिन जल्द ही उसे ठीक कर लिया गया था. गौरतलब है कि भारत में 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा इस पर काफी व्यापार भी निर्भर करता है.

Advertisement
Advertisement