दुनिया की सबसे पॉपुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने पांच साल में हैकर्स को 5 मिलियन डॉलर (लगभग 33 करोड़ 47 लाख रुपये) दिए हैं. गौरतलब है कि फेसबुक ने पांच साल पहले बग बाउंटी प्रोग्राम की शुरुआत की थी. इसके तहत फेसबुक में खामी ढूंढने वाले को इनाम के तौर पर पैसे देने का प्रावधान है.
भारतीय हैकर्स को मिले सबसे ज्यादा पैसे, लगातर नंबर-1
दिलचस्प बात यह है कि बग बाउंटी के तहत कंपनी ने भारतीय हैकर्स को सबसे ज्यादा पैसे दिए हैं, इसलिए भारत इस लिस्ट में नंबर-1 है. आपको बता दे कि पिछले साल भी इस लिस्ट में भारतीय हैकर्स ने बाजी मारी थी और सबसे ज्यादा पैसे कमाए थे.
इस साल बग बाउंटी प्रोग्राम की पांचवी सालगिरह जिसके मौके पर कंपनी ने ये आधिकारिक आंकड़े जारी किए हैं. कंपनी के मुताबिक इस प्रोग्राम के जरिए दुनिया भर से सिक्योरिटी रीसरचर्स ने फेसबुक में बड़ी खामियां ढूढ कर इसे और भी बेहतर बनाने का काम किया है.
फेसबुक ने अपने बयान में कहा है, ' पांच साल एक बड़ा माइलस्टोन की तरह है, लेकिन हम यहीं नहीं रूकेंगे. हम हमेशा प्रोग्राम को बेहतर और बढ़ाने का काम करते हैं. इस साल हमने अपने प्रोग्राम में व्हाट्सऐप को भी जोड़ा है. इसके अलावा अब बिट्क्वाइन और ऑटोमेटेड प्रोसेस के जरिए हम जल्द से जल्द रिसर्चर्स को पैसे देते हैं.
कंपनी ने जनवरी 2016 से जून 2016 तक के आंकडे जारी किए हैं.
- फेसबुक को 2016 के फर्स्ट हाफ में 9,000 रिपोर्ट्स मिले.
- कंपनी ने 149 रिसर्चर्स को 611,741 डॉलर (लगभग 4 करोड़ रुपये) दिए हैं. पांच साल में कुल मिला कर 900 रिसर्चर्स को फेसबुक ने 5 मिलियन डॉलर दिए हैं.
फेसबुक बग बाउंट प्रोग्राम के तहत सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले टॉप-3 देश
- भारत
- अमेरिका
- मैक्सिको
यह भी पढ़ें: फेसबुक में खामी ढूंढने वाले योगेश को कंपनी ने दिया $15,000 का इनाम
यह भी पढ़ें: FB की खामियां उजागर करने में भारत नंबर-1, देश के रिसर्चर्स को मिले 5 करोड़ रुपये