scorecardresearch
 

जब स्मार्ट नहीं सिर्फ जरूरत था मोबाइल

आज मोबाइल फोन स्मार्ट हो गया है. इस स्मार्ट मोबाइल की रैम और मेमोरी दोनों बढ़ गए हैं. आज मोबाइल आकर्षक हो गया है और इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास ने गजब की मजबूती दे दी है. लेकिन एक दौर वह भी था जब सिर्फ फोन की स्क्रीन ही नहीं पूरा फोन इतना मजबूत होता था कि लोग मजाक में उसे बुलेटप्रूफ भी कह देते थे.

Advertisement
X


आज मोबाइल फोन स्मार्ट हो गया है. इस स्मार्ट मोबाइल की रैम और मेमोरी दोनों बढ़ गए हैं. आज मोबाइल आकर्षक हो गया है और इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास ने गजब की मजबूती दे दी है. लेकिन एक दौर वह भी था जब सिर्फ फोन की स्क्रीन ही नहीं पूरा फोन इतना मजबूत होता था कि लोग मजाक में उसे बुलेटप्रूफ भी कह देते थे.

एक जमाने में ये मोबाइल फोन हम सबकी हसरत हुआ करते थे. इन मोबाइल फोन के दीवानों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन आज या तो ये कहीं दिखाई नहीं देते या घर के किसी कोने में धूल फांक रहे होंगे. वैसे मोबाइल की दुनिया के इन सीनियर सिटिजन्स को अब सम्मान तो नहीं ही मिलता, ओल्ड ऐज होम भी नसीब नहीं हुआ.

इस बात में कोई दो राय नहीं कि आज स्मार्टफोन का दौर है, लेकिन एक जमाने में इन मोबाइल का खूब जलवा था. आइए पुरानी यादों के झरोखों को खोलें और देखें वे कौन से मोबाइल थे, जिन्हें अपने हाथ में लेकर कभी हम स्टाइल मारते थे तो कभी हमारे पास नहीं होने पर हसरत भरी निगाह से उनकी ओर देखते थे.

नोकिया 3310 और 3315

21वीं शताब्‍दी के साथ ही जवानी की दहलीज पर कदम रखने वाले 10 में से 8 लोगों का पहला फोन इन दोनों में से एक रहा होगा. 3310 साल 2000 में लॉन्‍च हुआ, जबकि 3315 इसके दो साल बाद 2002 में. उस समय मल्‍टी सिम टेक्‍नोलॉजी नहीं आई थी, इसलिए दोनों फोनों में 1-1 ही सिम लग सकती थी. दोनों फोनों में मौजूद स्‍नेक गेम यूजर्स को खूब पसंद था. 3310 में 1000 एमएएच 3315 में 900 एमएएच की जबरदस्‍त बैटरी थी. इन फोनों की खासियत इनकी ड्यूरेब्लिटी थी और 100 फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन सही सलामत चलने लगते थे.

Advertisement

नोकिया 6600

 नोकिया 6600 एक तरह से मोबाइल की दुनिया में क्रांति लेकर आया. 2003 में लॉन्‍च हुए नोकिया के इस फोन में कैमरा लगा था और इसी के साथ भारत में पहली बार लोग MMS जैसे शब्‍द से रूबरू हुए. कहा जा सकता है कि इसी फोन से मोबाइल ने स्‍मार्ट होना शुरू कर दिया था. इस फोन में नोकिया ने अपने सिम्‍बियन ऑपरेटिंग सिस्‍टम का इस्‍तेमाल किया था. यह रंगीन फोन था और अपने समय में सबसे महंगे हैंडसेट्स में से एक था. 104 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 32एमबी तक का एमएमसी कार्ड स्‍लॉट, 6एमबी इंटरनल मेमोरी, वीडियो प्‍ले, कैमरा, ब्‍लूटूथ, इंफ्रारेड और वैप ब्राउजर इसकी खूबियां थीं. इसमें 850 एमएएच की बैटरी लगी थी.

 सैमसंग आर210
2001 में लॉन्च हुआ यह फोन कई मायनों में शानदार था. उस समय भारत में मोबाइल क्रांति आने को थी और आज 35-40 की उम्र में पहुंचे बहुत से लोगों का यह पहला फोन हो रहा होगा. ब्लू स्क्रीन वाले इस फोन में 100 कॉन्टेक्ट सेव करने क्षमता थी. इसमें ना कैमरा था, ना वाईफाई, ना ब्लूटूथ, ना जीपीएस और ना रेडियो. लेकिन इसकी बैटरी 150 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 5 घंटे का टॉकटाइम देती थी.

नोकिया 1100 और नोकिया 2300
 2003 में नोकिया ने अपने दो नए हैंडसेट नोकिया 1100 और नोकिया 2300 बाजार में उतारे. पहले के फोनों से पतले और आकर्षक इन हैंडसेट ने मार्केट में आते ही धूम मचा दी. 1100 में स्‍नेक गेम का दूसरा और 2300 में इस गेम का 3 संस्‍करण पेश किया गया, इस गेम का क्रेज अब भी लोगों में खूब था. नोकिया 1100 की सबसे बड़ी खासियत इसके ऊपरी हिस्‍से में लगी फ्लैशलाइट थी. इस फोन को यूजर्स ने टॉर्च की तरह भी इस्‍तेमाल किया. नोकिया 2300 की खासियत इसमें इनबिल्‍ट एफएम था. दोनों हैंडसेट्स में 850 एमएएच की बैटरी लगी थी.

Advertisement

मोटोरेजर वी3आई गोल्ड
 2005 में लॉन्च हुए मोटोरेजर वी3आई में 10 एमबी की इंटरनल मेमोरी और 512 एमबी का एसडी कार्ड सपोर्ट था. 1.23 मेगापिक्सल कैमरे से लैस इस फोन में ब्लूटूथ और मिनी यूएसबी जैसे फीचर्स भी थे. इस फ्लैप फोन में दोहरी स्क्रीन थी, फ्लैप बंद रहने पर भी बाहर की छोटी स्क्रीन पर टाइम, एसएमएस व कॉल अलर्ट आ जाते थे. जबकि अंदर की बड़ी स्क्रीन पर आप फोन से जुड़ी अन्य एक्टीविटी कर सकते थे. मोटोरेजर वी3आई गोल्ड के दीवानों की कमी न तो उस समय थी, जब कंपनी इसे बना रही थी, लेकिन मार्केट में उपलब्ध नहीं था और ना अब है जबकि कंपनी ने इसे बनाना बंद कर दिया है.

...और भी हैं पुराने धुरंधर
{mospagebreak}

सैमसंग सी300
2006 में लॉन्‍च हुआ यह स्‍लाइडर फोन जबरदस्‍त हिट रहा. हालांकि इसमें कैमरा, रेडियो, मेमोरी स्‍लॉट, ब्‍लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स नहीं थे. लेकिन इस फीचर फोन में जावा, 800 एमएएच की धांसू बैटरी थी. फोन की 2 एमबी की मेमोरी उस समय काफी अच्‍छी मानी जाती थी. फोनबुक में 1000 नंबर सुरक्ष‍ित करने की इसकी क्षमता इसकी खासियत थी.

मोटोरोला ओरा
2008 में लॉन्च हुआ मोटोरोला कंपनी का यह फोन अपनी 1 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत के लिए सुर्ख‍ियों में रहा. इस फोन की स्क्रीन गोलाकार में थी, जबकि फोन को एक सिरे से घुमाने पर यह गोलाकार स्क्रीन मोबाइल के बिल्कुल बीचों-बीच आ जाती थी. 2 जीबी इंटरनल मेमोरी, 2 मेगापिक्सल कैमरा, ब्लूटूथ और यूएसबी से लैस इस मोबाइल में 810 एमएएच की बैटरी लगी थी.

Advertisement

नोकिया एन-गेज
 2003 में लॉन्च हुआ नोकिया का एन-गेज फोन संभवत: भारत में लॉन्च हुआ पहला गेमिंग मोबाइल फोन था. इसमें नोकिया ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम सिम्बियन का इस्तेमाल किया था. 104 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर, 3.4 एमबी की इंटरनल मेमोरी और एमएमसी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो जैसी सुविधाओं के साथ इस फोन में 850 एमएएच की बैटरी लगी थी. फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका गेमिंग कंसोल की तरह लुक था. फोन के बीचों-बीच कलर स्क्रीन लगी थी, जबकि दोनों ओर कंट्रोल बटन थे जो फोन के फंक्शन भी आसानी से चलाते थे.

सोनी एरिक्सन डब्ल्यू810
सोनी एरिक्सन ने वॉकमैन सीरीज का यह फोन 2006 में लॉन्च किया. इस फोन में 20 एमबी की इंटरनल मेमोरी थी, जिसे 4 जीबी और बढ़ाया जा सकता था. 2 मेगापिक्सल कैमरा, ब्लूटूथ, इंफ्रारेड, स्टीरियो एफएम रेडियो और यूएसबी जैसे फीचर्स इस फोन की खासियत थे. इस फोन में 900 एमएएच की बैटरी लगी थी.

नोकिया 7610
 मार्च 2004 में लॉन्च हुए नोकिया 7610 में सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया था. इस फोन में 1 मेगापिक्सल का कैमरा, 8 एमबी इंटरनल मेमोरी, 64 एमबी एमएमसी कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ के अलावा 123 मेगाहर्ट्ज का एआरएम प्रोसेसर भी लगा था. फोन के दो कोने घुमावदार थे और इसके लिए यूजर्स में जबरदस्त क्रेज था. घुमावदार बटनों के कारण इस फोन का लुक भी बेहद शानदार था. इस फोन में 900 एमएएच की बैटरी लगी थी.

Advertisement

सोनी एरिक्सन के790
 सोनी एरिक्सन का यह फोन 2006 में लॉन्च हुआ और इसमें 64 एमबी की इंटरनल मेमोरी थी, जिसे एम2 कार्ड की मदद से 2 जीबी तक बढ़ाया जा सकता था. फोन में उस समय का सबसे बेहतरीन 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा लगा था. ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और यूएसबी जैसी सुविधाओं से लैस इस फोन में 900 एमएएच की बैटरी लगी थी. अपने समय में यह फोन जबरदस्त हिट रहा.

ये कुछ फोन हैं जो हमारी नजर में फोन के स्मार्ट होने से पहले जबरदस्त हिट थे. अगर आपकी नजर में कुछ और ऐसे ही फोन हैं तो कमेंट बॉक्स में अपनी पसंद बताएं और साथ ही बताएं कि आपको उसकी कौन सी खूबी या फीचर पसंद आया.

Advertisement
Advertisement