scorecardresearch
 

Apple ने 2017 में बेचीं रिकॉर्ड 1.8 करोड़ वॉच: रिपोर्ट

ऐपल वॉच 3 की बिक्री के बूते कपर्टिनों स्थित मुख्यालय वाले टेक्नोलॉजी दिग्गज ऐपल ने साल 2017 में रिकार्ड 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री है, जो कि पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी अधिक है.

Advertisement
X
ऐपल वॉच
ऐपल वॉच

ऐपल वॉच 3 की बिक्री के बूते कपर्टिनों स्थित मुख्यालय वाले टेक्नोलॉजी दिग्गज ऐपल ने साल 2017 में रिकार्ड 1.8 करोड़ घड़ियों की बिक्री है, जो कि पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी अधिक है.

आईएएनएस की खबर के मुताबिक, सिंगापुर की मार्केट रिसर्च कंपनी केनालिस ने मंगलवार को कहा, 'सीरीज 3 स्मार्टवॉच ग्रोथ का मुख्य कारक रही, क्योंकि ऐपल की नई वॉच की 90 लाख से कम बिक्री हुई, जोकि 2017 में हुई कुल बिक्री करीब आधा है.'

साल 2017 की चौथी तिमाही में ऐपल की बिक्री में 32 फीसदी का इजाफा हुआ, जबकि साल 2016 की चौथी तिमाही में 80 लाख घड़ियों की बिक्री हुई थी. ये किसी भी स्मार्टवॉच बनाने वाली कंपनी की किसी एक तिमाही में हुई सबसे अधिक बिक्री है.

केनालिस के शोध विश्लेषक विंसेंट थिल्के ने एक बयान में कहा, 'ऐपल वॉच के सेलुलर वर्जन की अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में भारी मांग है. वॉच सीरीज 3 बाजार में सबसे तेजी से बिकने वाला एलटीई वियरेबल है. इसकी बिक्री तिमाही दर तिमाही दोगुनी गति से बढ़कर 16 लाख तक पहुंच चुकी है. लेकिन ऐपल वॉच को ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस में बहुत ऑपरेटर सपोर्ट करते हैं, इसलिए इसकी बिक्री प्रभावित हुई है.'

Advertisement
Advertisement