scorecardresearch
 

एयर इंडिया ने पेश किया 'सावन स्पेशल' ऑफर, टिकट 706 रुपये से शुरू

मॉनसून की दस्तक के बीच कुछ फ्लाइट कंपनियां ग्राहकों को सस्ती टिकट मुहैया करा रही हैं. पहले विस्तारा, स्पाइजेट, इंडिगो और अब एयर इंडिया ने भी ग्राहकों खास ऑफर दिया है. एयर इंडिया के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट 706 रुपये से शुरू है. एयर इंडिया ने इस ऑफर को 'सावन स्पेशल' सेल बताया है.

Advertisement
X
एयर इंडिया
एयर इंडिया

मॉनसून की दस्तक के बीच कुछ फ्लाइट कंपनियां ग्राहकों को सस्ती टिकट मुहैया करा रही हैं. पहले विस्तारा, स्पाइजेट, इंडिगो और अब एयर इंडिया ने भी ग्राहकों खास ऑफर दिया है. एयर इंडिया के लिए डॉमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट 706 रुपये से शुरू है. एयर इंडिया ने इस ऑफर को 'सावन स्पेशल' सेल बताया है.

'सावन स्पेशल' सेल के अंतर्गत ग्राहकों को 17 जून से 21 जून के बीच फ्लाइट बुक करानी होगी. इस ऑफर का फायदा 1 जुलाई से 20 सितंबर के बीच यात्रा करने वाले ग्राहक ही उठा सकते हैं. ये ऑफर डॉमेस्टिक नेटवर्क के चुनिंदा सेक्टर पर ही उपलब्ध है. एयर इंडिया ने इस ऑफर की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल और वेबसाइट पर साझा की है.

यात्री बुकिंग ऑफिस, ऐप, वेबसाइट्स और बुकिंग उपलब्ध कराने वाले जगहों से टिकट बुक करा सकते हैं. गौरतलब है कि, इंडिगो ने भी इसी तरह का ऑफर ग्राहकों के लिए पहले ही पेश किया है. इसमें कुछ सेलेक्टेड रूट पर ग्राहक 899 रुपये से टिकट बुक करा सकते हैं. इसी तरह स्पाइसजेट के 'स्पाइसी समर सेल' के तहत आप 799 की शुरुआती कीमत से ऑफर का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement