scorecardresearch
 

IFA2016: Acer ने पेश किया दुनिया का पहला कर्व्ड डिस्प्ले वाला लैपटॉप Predator 21X

इस लैपटॉप में 64GB रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4TB की एसएसडी दी गई है.

Advertisement
X
Predator 21X
Predator 21X

एसर ने IFA 2016 की शुरुआत में दुनिया का पहला कर्व्ड स्क्रीन वाला लैपटॉप पेश किया है. यह संभवतः दुनिया का सबसे मोटा लैपटॉप भी है. इसके सबसे पतले लैपटॉप के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं.

आप इसके पावरफुल होने का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें 64GB रैम दिया गया है. आपका पता ही होगा कि आमतौर पर बाजार में 4GB से 16GB तक के लैपटॉप ही मिलते हैं.

Predator 21 X : इस हेवी लैपटॉप को गेमिंग के लिए खासतौर पर बनाया गया है . खास बात यह है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. यानी यह ऐसे डिस्प्ले वाला दुनिया का पहला लैपटॉप है. इसमें 64GB रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 4TB की एसएसडी दी गई है.

स्पेसिफिकेशन्स ज्यादा हैं तो जाहिर है यह गर्म भी होगा, ऐसे में कंपनी ने इसमें पांच कूलिंग फैन लगाए हैं. इसका वजन 8 किलोग्राम है जो सबसे पतले लैपटॉप Swift 7 के मुकाबले इसे कई गुना ज्यादा है.

Advertisement

इसमें 21 इंच का डिस्प्ले है जिसका रिजोलुशन 2560X1080 है. इसमें इंटेल का बिल्कुल नया प्रोसेसर यानी 7th जेनेरेशन Kaby Lake लगाया गया है. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

इसका प्रोमा काफी दिलचस्प है, गेमिंग के शौकीन हैं तो इसे देखकर आपको मजा आ जाएगा.

Advertisement
Advertisement