scorecardresearch
 

IFA 2016 में Acer ने पेश किया Swift 7, 1 cm से भी पतला है यह लैपटॉप

एक सेंटीमीटर से भी पतला लैपटॉप, अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना पतला होगा. एसर ने दुनिया का सबसे पतला लैपटपॉ़प Swift 7 पेश किया है.

Advertisement
X
Acer Swift 7
Acer Swift 7

ताइवान की मल्टिनेशनल कंपनी एसर ने बर्लिन में चल रहे ट्रेड शो IFA 2016 के दौरान दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप Swift 7 पेश किया है. इसकी मोटाई एक cm से भी कम है. अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना पतला होगा.

इस शो के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने विंडोंज 10 पर चलने वाला Swift 7 लैपटॉप पेश किया जो 9.9mm का है जो इसे MacBook Air से भी पतला बनाता है. इसमें 13.3 इंच की फुल एचडी गोरिल्ला ग्लास स्क्रीन दी गई है और इसका वजन 1.1 किलोग्राम है.

यह पतला है लेकिन इसमें दिए हार्डवेयर हाई एंड है जो पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए काफी हैं.

इसकी बॉडी एल्यूमिनियम की है और इसमें इंटेल का 7th जेनेरेशन Core i5 'Kaby Lake ' प्रोसेसर दिया गया है. इसमें खास कूलिंग तकनीक है जिससे यह गर्म नहीं होगा.

Advertisement

इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की एसएसडी स्टोरेज दी गई है. गौरतलब है कि एसएसडी स्टोरेज काफी फास्ट होती हैं ऐसे में यह काफी फास्ट होगा. इसमे दो USB Type C पोर्ट दिए गए हैं जिसे चार्जिंग और हेडफोन पोर्ट की तरह यूज किया जा सकेगा.

यूरोपियन मार्केट में यह 7 सितंबर को लॉन्च होगा जहां इसकी कीमत 1,299 ब्रिटिश पाउंड (लगभग 113871 रुपये) होगी.


Advertisement
Advertisement