scorecardresearch
 

Wings Power Pods Review –एक छोटे बॉक्स में वायरलेस इयरफोन्स और पावरबैंक

Wings Power Pods Review - भारतीय मार्केट में एक बाद एक आए दिन नए ट्रू वायरलेस इयरफोन्स लॉन्च हो रहे हैं. आइए जानते हैं इस इयरबड्स में क्या कुछ है खास.

Advertisement
X
Wings Power Pods
Wings Power Pods

 

भारत में ट्रू वायरलेस इयरबड्स काफी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं. कुछ समय तक Wings Power Pods यूज करने के बाद हम आपको इसका रिव्यू बता रहे हैं. इसे आप ई-कॉमर्स वेबसाइट से 4,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Wings Power Pods के साथ आपको एक बड़ा बॉक्स/केस मिलता है. ये चार्जिंग केस है और इसकी बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है. बॉक्स पर ही आप बैटरी की स्थिति जान सकेंगे यहां एक छोटा डिस्प्ले है. इसे ओपन और क्लोज करना आसान है.

ये एक स्टैंडर्ड ट्रू वायरलेस इयरबड्स से थोड़ा बड़ा है. क्योंकि इसमें बड़ी बैटरी है और आप इसके साथ दिए गए चार्जिंग केस से अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं.

चूंकि इसकी बैटरी 2,500mAh की ही है तो आप इससे अपना फोन फुल चार्ज तो नहीं कर सकते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर जब बैटरी बिल्कुल भी न हो तो इससे कुछ समय चार्ज करके आप अपने फोन से जरूरी काम तो कर ही सकते हैं.

Advertisement

20200601_121837_061120040347.jpg

चार्जिंग केस ओपन करते ही आपको दो इयरबड्स दिखेंगे बड्स के टॉप पर रिंग लाइट्स दिखेंगी जो ब्लिंक करती हैं. बॉक्स से बाहर निकालते ही दोनों आपस में कनेक्ट होंगे और अब आप इसे अपने फोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकेंगे.

स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच से इन्हें कनेक्ट करना आसान है. खास बात ये है कि इसमें 2,500mAh की बैटरी है इस वजह से इसका केस दूसरे इयरबड्स के केस के मुकबाले भारी है. आप इससे मोबाइल या स्मार्ट वॉच भी चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए फ्रंट में दो पोर्ट दिए गए हैं. इनमें से एक पोर्ट को यूज करके आप केस चार्ज कर सकते हैं, जबकि दूसरे से अपना फोन चार्ज कर सकेंगे.

बैटरी बैकअप की बात करें तो केस से आप इसे 9-10 बार चार्ज कर पाएंगे. एक बार फुल चार्ज करके आप इसे 5 घंटे तक चला सकेंगे.

दोनों इयरबड्स कानों में अच्छे से फिट होते हैं और वर्क आउट के दौरान भी ये बने रहते हैं. यानी जॉगिंग के दौरान अगर आप इसे यूज कर रहे हैं और इसे आपने अच्छे से फिट कर लिया है तो गिरेंगे नहीं.

20200601_120606_061120040501.jpg

साउंड क्वॉलिटी की बात करें तो हमें इसकी क्वॉलिटी ऐवरेज से थोड़ी बेहतर लगी. कीमत को देखें तो इस हिसाब से ये इयरबड्स कॉलिंग से लेकर म्यूजिक सुनने के लिए अच्छे हैं. कॉलिंग के दौरान दोनों तरफ से वॉयस क्लैरिटी रहती है. आस पास की आवाज से आपको कोई फर्क नहीं होता और आप अच्छे से बात कर पाते हैं.

Advertisement

रिंग लाइट अगर आपको पसंद आती है तो अच्छी बात है, वर्ना कई लोग इयरबड्स पर लाइट को पसंद नहीं करते. यहां दोनों ही बड्स पर लाइट है जो ग्लो करती है. केस के ऊपर दिया गया डिस्प्ले हमें अच्छा लगा और ये आपको भी पसंद आएगा, यहां बैटरी परसेंटेज दिखती है जिस वजह से आपको अंदाजा रहता है कि बैटरी की स्थिति क्या है और इसे कब चार्ज करना है.

20200601_122206_061120040717.jpg

हालांकि इस कंपनी का सर्विस नेटवर्क कैसा है ये कह पाना मुश्किल है. लेकिन कंपनी ने इसके साथ 1 साल की लिमिटेड वॉरंटी का ऑफर दिया है.

ओवरऑल वॉयस और कॉलिंग क्वॉलिटी की बात करें तो यहां से 10 में 8 प्वाइंट्स तो दिए ही जा सकते हैं. लगभग हफ्ते भर इसे यूज के आधार पर ये कहा जा सकता है कि इस प्राइस रेंज में आपको लिए ये ट्रू वायरलेस इयरबड्स एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.

आज तक रेटिंग – 8/10

 

 

Advertisement
Advertisement