
भारत में इन दिनों स्मार्ट वॉच का मार्केट तेज़ी से फल फूल रहा है. पहले की तरह अब स्मार्ट वॉच किसी ख़ास तबके के लिए नहीं बनाए जा रहे हैं. मार्केट में 1000 रुपये से स्मार्ट वॉच की शुरुआत हो रही है. लेकिन दुनिया में अब भी सबसे ज़्यादा Apple Watch बिकती है, जबकि दूसरे नंबर पर Samsung के स्मार्ट वॉच आते हैं.
फ़िलहाल भारत में सैमसंग की लेटेस्ट स्मार्ट वॉच Galaxy Watch 5 Pro है. इसकी कीमत 45 हजार रुपये से शुरू होती है. पिछले कुछ समय से इसे मैं यूज कर रहा हूं. आइए जानते हैं ये स्मार्ट वॉच कैसी है और क्या कमियां और खामियां हैं.
डिज़ाइन की बात करें तो यहाँ कुछ ग्राउंडब्रेकिंग देखने को नहीं मिलता है. हालांकि देखने में प्रीमियम जरूर लगती है और स्टैंड आउट भी करती है. राउंड डायल है और ये इसे ऐपल वॉच से अलग करता है. स्क्रीन साइज़ 1.36 इंच की है. हालाँकि मुझे रोटेटिंग बेजल्स काफ़ी पसंद थे जिसे अब कंपनी ने हटा लिया है. इसकी जगह पर टच बेस्ड फीचर दिया गया है. ये रोटेटिंग बेजल का ही काम करता है.

इस वॉच में AMOLED डिस्प्ले है और स्क्रीन काफ़ी ब्राइट और शानदार है. डेलाइट और आउटडोर में इसे देखना आसान है. इस वॉच में Exynos W920 चिपसेट दिया गया है जो 5nm पर बना है.
हालाँकि रोटेटिंग बेजल में एरर के चांस कम थे, लेकिन टच बेस्ड होने की वजह से कॉर्नर से फ़िगर कई बार स्क्रीन को टच कर जाती हैं और फिर दूसरे फ़ीचर्स ओपन हो जाते हैं. मैं रोटेटिंग बेजल मिस कर रहा हूँ और ये टच बेजल मेरे समझ के परे है. अब तक जितने समय तक मैंने इसे यूज किया है सबसे कम टच बेजल फ़ीचर का यूज हुआ है.
यहां क्लिक करके पढ़ें Galaxy Watch 5 का रिव्यू
Galaxy Watch 5 Pro में सफायर क्रिस्टल ग्लास और टाइटैनियम केसिंग यूज किया गया है और कंपनी का दावा है कि ये वॉच पिछले जेनेरेशन के मुक़ाबले ज़्यादा ड्यूरेबल है. साथ में इसके सिलिकॉन स्ट्रैप दिया गया जिसमें हिंज्ड बकल सिस्टम दिया गया है. पहनना काफ़ी आसान है और लंबे समय तक पहने रहने के बाद भी ये पूरी तरह से कंफ़रटेबल है. ये वॉच आपको थोड़ी भारी लग सकती है. वॉच में दो फ़िज़िकल बटन्स दिए गए हैं.
Galaxy Watch 5 Pro में Google Wear OS दिया गया है, हालांकि इसमें सैमसंग की तरफ से काफी कस्टमाइजेशन दिए गए हैं. इसलिए इसे Google Wear OS Powered by Samsung कहा जा रहा है. अच्छी बात ये है कि इसमें गूगल के जरूरी फीचर्स तो दिए ही गए हैं और साथ ही सैमसंग का भी यहां पूरा कस्टमाइजेशन मिलता है.

इस बार आपको इस वॉच में Bixby के साथ Google Assistant भी मिलता है जो पहले से ज़्यादा प्रैक्टिकल भी है. प्ले स्टोर से अब काफ़ी सारे ऐप्स डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध भी हैं. मैंने जिस वॉच का रिव्यू किया है वो सेल्यूलर मॉडल है. ज़ाहिर है फ़िज़िकल सिम तो नहीं लगा सकते हैं, लेकिन E-Sim अच्छे सा काम करता है.
आप वॉच को वाईफ़ाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसे स्टैंडअलोन चला सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आपको इस वॉच से गाने सुनने के लिए आपको मोबाइल फ़ोन पर डिपेंड नहीं रहना होगा. YouTube Music और Spotify जैसे ऐप बेहतरीन काम करते हैं.
आपको बता दें कि अगर आप iPhone यूज करते हैं तो ये वॉच आके लिए नहीं है. क्योंकि पहले Galaxy Watch आईफोन से कनेक्ट हो जाती थी, लेकिन अब नहीं होती. ऐसा क्यों है ये नहीं पता, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए था.
सैमसंग स्मार्टफ़ोन या किसी दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन के साथ आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं. हालाँकि कई हेल्थ फ़ीचर्स जो इस वॉच में दिए गए हैं उन्हें यूज करने के लिए आपके पास सैमसंग का स्मार्टफ़ोन होना चाहिए. ECG फ़ीचर के लिए आपके पास सैमसंग का फ़ोन होना ही चाहिए.

इस वॉच में एक दिलचस्प फ़ीचर ये है कि रूट नेविगेशन सेट कर सकते हैं. एक बार जहां से चलना शुरू किया है वहाँ से नेविगेशन स्टार्ट कर सकते हैं और आप इसका सहारा लेते हुए स्टार्ट प्वाइंट पर फिर से पहुंच सकते हैं. ये अच्छा फ़ीचर है, प्रैक्टिकल भी है, लेकिन अभी भी ये सभी के लिए नहीं है. हाइकिंग और साइकलिंग के अलावा दूसरे लोग इसे यूज नहीं कर सकते हैं.
कुछ फ़ीचर्स काफ़ी तेज़ी से ऐक्टिवेट हो जाते हैं. जैसे ही आपने कोई एक्सरसाइज़ करना शुरू किया तो ये वॉच उसे तुरंत डिटेक्टर कर लेती है. आपने तेज़ी से चलना शुरू किया या फिर दौड़ रहे हैं तो ये वॉच उसे डिटेक्टर करके काम शुरू कर देती है.
सैमसंग भी अपने स्मार्ट वॉच को फ़िटनेस डिवाइस के तौर पर स्टैब्लिश करना चाहता है और यही वजह है कि कंपनी ने हेल्थ और फ़िटनेस से जुड़े कई फ़ीचर्स इस बार दिए हैं.
दूसरे हेल्थ रिलेटेड फ़ीचर्स की बात करें तो यहाँ ECG का सपोर्ट है जो सिर्फ़ सैमसंग के फोन के साथ काम करता है. इसके अलावा SpO2 फ़ीचर भी दिया गया है जो अच्छा काम करता है. हालाँकि मैंने जितनी बार भी इसका स्लीप ट्रैकिंग फ़ीचर अनालाइज किया तब पाया कि ये ठीक से स्लीप डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है.

ये वॉच IP68 रेटिंग वाली है, इसलिए इसे पहन कर आप स्विमिंग भी कर सकते हैं या बारिश में भीग सकते हैं. इस वॉच का यूज़र इंटरफ़ेस ईज़ी टु यूज है और स्क्रीन पर कई सारे टाइल्स ऐड कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर आप वर्ल्ड क्लॉक, कैलकुलेटर वेदर या फिर अगर आप महिला हैं तो वीमेंस हेल्थ ऐड कर सकती हैं. Womens Health के तहत दरअसल महिलाएं पीरियड साइकल का ट्रैक रख सकती हैं.
किसी भी स्मार्टवॉच की सबसे बुरी बात मुझे ये लगती है कि इनमें बैटरी बैकअप की काफ़ी समस्या है. स्मार्ट वॉच को हर दिन चार्ज करना एक टास्क होता है. बहरहाल, Galaxy Watch 5 Pro में 590mAh की बैटरी दी गई है.
स्मार्ट वॉच की बैटरी बैकअप इस बात पर भी डिपेंड करती है कि आप इसे यूज कैसे करते हैं. अगर वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले, जीपीएस, हाई ब्राइटनेस और ऐक्टिविटी ट्रैकिंग का काम ज़्यादा है तो बैटरी बैकअप कम मिलेगी.
मैंने डेली बेसिस पर ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और जीपीएस यूज किया है और मुझे 1.5 दिन का बैकअप मिला है. हालांकि कम यूज में कई बार दो दिन तक का भी बैकअप निकाला है. लेकिन इसे भी अच्छा बैकअप नहीं कहूँगा, क्योंकि मुझे ऐसे स्मार्ट वॉच का इंतज़ार है जो कम से कम एक हफ़्ते का बैकअप दें.

Galaxy Watch 5 Pro: बॉटम लाइन
Galaxy Watch 5 Pro एक बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन है. रोटेटिंग बेजल का ना होना मुझे खलता है. यूजर इंटरफेस शानदार है, सॉफ्टवेयर में कोई इश्यू नहीं है. हेल्थ और फिटनेस फीचर के अलावा कई जरूरी फीचर्स दिए गए हैं जो हर दिन आप यूज करेंगे. बैटरी बैकअप में और इंप्रूवमेंट की ज़रूरत है. ओवरऑल ये एंड्रॉयड सेग्मेंट में की बेस्ट स्मार्ट वॉच की कैटिगरी में रखी जा सकती है. iPhone साथ कनेक्ट ना होना इस वॉच का एक डाउनसाइड है.
आज तक रेटिंग: 8/10