scorecardresearch
 

Galaxy Note 20 Ultra 5G Review: सैमसंग का फ्लैगशिप नोट कैसा है?

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G- जितना बड़ा फोन का नाम है, डिस्प्ले भी इसी तरह बड़ी है. लेकिन क्या परफॉर्मेंस, कैमरा और एस पेन मिल कर इस फोन को एक अलग लेवल पर ले जाते हैं या नहीं. इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे.

Advertisement
X
Galaxy Note 20 Ultra 5G
Galaxy Note 20 Ultra 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Galaxy Note 20 Ultra 5G सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी और डिजाइन वाला फोन है.
  • अगर आप आर्टिस्ट है तो आपको ये फोन बेहद पसंद आएगा.
  • खूबियों के साथ कुछ कमियों के बारे में भी आप इस रिव्यू में पढ़ेंगे.
  • इसमें दिया गया एस पेन और कस्माइजेशन फीचर्स और कैमरा भी है बेहतरीन

Samsung ने हाल ही में भारतीय मार्केट में अपना फ़्लैगशिप नोट सीरीज़ - Galaxy Note 20 Ultra लॉन्च किया है. पिछले नोट के मुक़ाबले इसमें कई तरह के अपग्रेड देखने को मिलेंगे.

इस रिव्यू में आप पढ़ेंगे -

  • क्या टैबलेट को रिप्लेस कर सकता है ये फैबलेट/स्मार्टफ़ोन?
  • भारत में Snapdragon प्रोसेसर न दे कर कंपनी ने इनहाउस Exynos प्रोसेसर दिया है, क्या ये ये परफ़ॉर्मेंस पर असर डालता है?
  • डिज़ाइन, डिस्प्ले से लेकर कैमरा पॉरफॉर्मेंस के लिहाज़ से कैसा ये है ये फैबलेट/स्मार्टफ़ोन?
  • कैमरा, परफ़ॉर्मेंस और बैटरी फ़्रंट पर ये स्मार्टफ़ोन पर कंपनी के दावों पर खरा उतरता है या नहीं?

डिज़ाइन, डिस्प्ले और बिल्ड क्वॉलिटी

Galaxy Note 20 Ultra के डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी पर कंपनी ने अच्छा काम किया है और इसका डिज़ाइन इंप्रेसिव है. ब्रॉन्ज़ वेरिएंट को रिव्यू किया है और ये कलर इसे दूसरे फ़ोन से काफ़ी अलग बनाता है.

फ़ोन काफ़ी स्लीक है, बड़ा है और मेटल का फ़्रेम है. फोन के रियर पैनल पर एक चौकोर कैमरा मॉड्यूल है और ये उभरा हुआ है. ब्रॉन्ज़ कलर का फोन है और इसी कलर में सैमसंग की ब्रांडिंग है जो कई बार दिखाई भी नहीं देती है.

Advertisement

फ़ोन के दाईं तरफ़ वॉल्यूम रॉकर कीज़ और होम बटन दिए गए हैं. फ़ोन के नीचे यूएसबी टाइप सी कनेक्टर, स्पीकर ग्रिल और एस पेन के लिए स्लॉट है. एस पेन का स्लॉट इस बार लेफ़्ट साइड में है. राइट साइड होने से इसे निकालने में ज़्यादा आसानी होती थी.

रियर पैनल फ्रॉस्टेड ग्लास फ़िनिश में है और अच्छी बात ये है कि ये फ़िंगरप्रिंट मैग्नेट नहीं है. तो आप इसे बिना कवर के भी यूज कर सकते हैं. हालांकि कैमरा बंप थोड़ा ज़्यादा है जिसे कंपनी ठीक कर सकती थी.

फ़ोन यूज करने में अच्छी ग्रिप बनती है और ज़्यादा स्लिपरी नहीं है. एक हाथ से आप इसे यूज नहीं कर सकते हैं. हालांकि कस्टमाइज़ करके आप ऐसा कर सकते हैं जो प्रैक्टिकल नहीं है.

डिस्प्ले बेहतरीन है..

सैमसंग के हाई एंड स्मार्टफोन्स में ख़ास कर डिस्प्ले शानदार होती है. इस फोन में 6.9 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ 120 Hz रिफ़्रेश रेट भी दिया गया है.

सैमसंग के दूसरे हाई एंड स्मार्टफोन्स की तरह ही इसमें भी डिस्प्ले के मोड्स हैं. WQHD+ रेज़ में आप 120Hz रिफ़्रेश रेट यूज नहीं कर पाएंगे. इस मोड पर आप 60Hz  ही यूज कर पाएंगे. 120Hz रिफ़्रेश रेट यूज करने के लिए आपको स्टैंडर्ड मोड़ यूज करना होगा.

Advertisement

डिस्प्ले हर एंगल से खूबसूरत है और इस पर वीडियोज देखना, गेमिंग करने से लेकर हर तरह के कॉन्टेंट एक अलग एक्सपीरिएंस देते हैं.

गोरिल्ला ग्लास विक्टस..

सैमसंग ने फ़ोन के फ़्रंट और बैक में Gorilla Glass Victus यूज किया है. दावा किा है कि ये Gorilal Glass 6 के मुक़ाबले दुगना स्क्रैच रेजिस्टेंट है और मज़बूत भी है. बहरहाल हमने इसका ड्यूरेब्लिटी टेस्ट नहीं किया है तो हम ये नहीं बता सकते.

टेबल पर रखने, जेब में या बैग में लगातार रखने से हल्के स्क्रैच भी नहीं लगे. ये कहा जा सकता है. डिस्प्ले एज टु एज है जिसे वॉटरफॉल या कर्व्ड डिस्प्ले कह सकते हैं.

परफ़ॉर्मेंस और सॉफ़्टवेयर

Galaxy Note 20 Ultra 5G में सैमसंग का अपना प्रोसेसर Exynos 990 दिया गया है. अमेरिका में ये स्मार्टफ़ोन Qualcomm Snapdragon 865 सीरीज़ के साथ आता है.

दोनों ही प्रोसेसर एक लेवल हैं और फ़्लैगशिप हैं. परफ़ॉर्मेंस वाइज़ आपको इन दोनों प्रोसेसर को स्मार्टफ़ोन में यूज करते वक़्त कोई ख़ास फ़र्क़ नहीं दिखेगा - - अगर आप हेवी यूज़र नहीं हैं तो.

बेंचमार्क AnTuTu की बात करें तो यहां टोटल स्कोर Snapdragon 865 का सैमसंग के प्रोसेसर से थोड़ा ज़्यादा है. लेकिन रिव्यू के दौरान हम बेंचमार्क पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते, क्योंकि आपको इससे कन्फ्यूजन हो सकती है.

Advertisement

फ़ोन में 12GB रैम का भी ऑप्शन है और इंटर्नल मेमोरी 256GB है. परफ़ॉर्मेंस फ़्लैगशिप लेवल का है और महीने भर यूज में किसी तरह का कोई लैग या हैंग होने की समस्या नहीं हुई है.

इस स्मार्टफ़ोन में Android 10 बेस्ड One UI दिया गया है. हम पहले भी रिव्यू में बता चुके हैं सैमसंग ने अपने नए यूजर इंटरफेस पर अच्छा काम किया है और अब पहले ये बेहतर है.

आप आर्टिस्ट हैं तो आपको ये फ़ोन पसंद आएगा.. वजह ये है..

मल्टी टास्किंग के लिए ये फ़ोन बना है, पेंटिंग के लिए ये फ़ोन शानदार है. अगर आप आर्टिस्ट हैं और टैबलेट लेकर हर जगह नहीं जा सकते तो आपका फ़ोन आर्टबोर्ड की तरह की करेगा. इसमें दिया गया एस पेन कई खूबियों से लैस है.

एस पेन से आप फ़ोन पर कोई पेंटिंग करते हैं तो आपको एक धीमी आवाज़ सुनाई देगी. ये ऐसा ही लगता है जैसे आप पेंसिल से किसी पेज पर पेंटिंग बना रहे हैं. पेन अप फ़ीचर शानदार है और पेंटिंग के लिए आप इसे यूज कर सकते हैं.

गेमिंग और मल्टी टास्किंग..

मल्टी टास्किंग के लिए फ़ोन बेहतरीन है, वीडियोज देखने का भी अच्छा अनुभव रहा है. गेमिंग के दौरान फ़ोन में ओवरहीटिंग की समस्या आती है. कई बार नॉर्मल यूज में भी फ़ोन गर्म होता है.

Advertisement

सॉफ़्टवेयर में भी कस्टमाइज़ेशन के कई ऑप्शन्स दिए गए हैं. अंडर डिस्प्ले फिंगरफ्रिंट स्कैनर फ़ास्ट काम करता है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को भी कस्टमाइज़ करके आप जीफ भी लगा सकते हैं. डार्क मोड पर इस फ़ोन को यूज करने अलग अनुभव देता है.

कैमरा

Galaxy Note 20 Ultra 5G में जिस शिद्दत से कंपनी ने बड़ा सा कैमरा बंप दिया है इसे देख कर लगता है कि कैमरा क्रांतिकारी होगा. लेकिन क्या ऐसा है?

ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल है और यकीनन ये अच्छी बात है. कंपनियों को चार या पांच रियर कैमरा देने के बजाए कम लेंस दे कर ही बेहतर किया जा सकता है.

बहरहाल मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और दो 12 मेगापिक्सल के कैमरे हैं. एक टेलीफ़ोटो और अल्ट्रा वाइड. यहाँ पेरीस्कोप कैमरा भी दिया गया है.

50x तक का डिजिटल ज़ूम है, ऑप्टिकल ज़ूम 5x है. कंपनी 50x को स्पेस ज़ूम कहती है जो S20 Ultra में 100x था. ऑप्टिकल ज़ूम आपके काम का है, लेकिन डिजिटल ज़ूम से क्लिक की गई तस्वीरें का कोई ख़ास मतलब नहीं है. आम तौर पर ये फ़ीचर कम ही यूज किया जाता है.

मुख्य कैमरे से शानदार तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. फ़ोटो क्वॉलिटी, डीटेल्स मिलेंगे. फ़ोटोज़ में कलर्स अच्छे आते हैं. हालांकि ओवऑल डीटेल्स का जहां तक सवाल है तो अब भी लेटेस्ट पिक्सल इससे बेटर है.

Advertisement

नाइट मोड अच्छा है और कम रौशनी में भी आप अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. पोर्ट्रेट मोड भी अच्छा है और बैकग्राउंड और ऑब्जेक्ट सही तरीक़े से अलग कर सकता है.

वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 8K का भी सपोर्ट है. लेकिन ये भी आप यूज कम करेंगे. 4K यूज कर सकते हैं और रिकॉर्डिंग अच्छा होता है.

ओवरऑल इस स्मार्टफ़ोन का कैमरा अच्छा है और आप इससे हर तरह के सिचुएशन में अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. सेल्फ़ी कैमरा ऐवरेज है.

बैटरी बैकअप

फ़ोन में 4,500 mAh की बैटरी है और बैकअप डीसेंट है. हालांकि मिक्स्ड यूज में अगर आप हाई रेज यूज करते हैं तो बैटरी ज़्यादा खपत करेंगे और पूरे दिन के बाद शाम में चार्जिंग की नौबत आएगी.

नॉर्मल यूज में ये फ़ोन पूरे दिन का बैकअप देगा. हालांकि जिस तरह का फ़ोन है इस हिसाब से कंपनी इसमें 5,000mAh का बैटरी दे सकती थी जैसे Galaxy S20 Ultra में दिया गया है.

बॉटम लाइन

Galaxy Note Ultra 5G - चूंकि भारत में 5G अभी नहीं है तो जाहिर है 5G के बारे में नहीं बताएंगे. लेकिन ये फ़ोन ओवरऑल एक अच्छा पैकेज है. अगर आप आर्टिस्ट हैं और भारी भरकम टैबलेट से निजात पाने के लिए आप इसे ख़रीद सकते हैं.

Advertisement

आज तक रेटिंग - 8/10

Advertisement
Advertisement