
Realme ने भारत में पिछले साल दिसंबर के अंत में अपनी Realme Watch S सीरीज को लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत दो मॉडल्स Realme Watch S Pro और Realme Watch S को लॉन्च किया गया था. Watch S एक एफोर्डेबल स्मार्टवॉच है, तो वहीं Pro मॉडल थोड़ा है. हमने इस नई सीरीज के बेसिक मॉडल का कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. इसकी कीमत भारतीय बाजार में 4,999 रुपये रखी गई है.
डिजाइन, डिस्प्ले एंड बिल्ड क्वालिटी:
इस वॉच का डायल सर्कुल शेप में है. इसका फ्रेम मेटल का है और स्ट्रैप सिलिकॉन का बना हुआ है. मेटल फ्रेम वाला होने के बावजूद ये काफी लाइटवेट है. इसका बैक पैनल काफी सिंपल है और यहां केवल आपको सेंसर्स ही नजर आएंगे. वहीं, डायल में राइट की तरफ यहां दो फिजिकल बटन दिए गए हैं. डिफॉल्ट तौर पर एक से मेन्यू ओपन होता है और दूसरे से स्पोर्ट्स मोड्स. इसका सिलिकॉन स्ट्रैप भी काफी सॉफ्ट है. ये वॉच ब्लैक कलर के स्ट्रैप के साथ आपको मिलेगा. हालांकि, आप चाहें तो ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज कलर वाले स्ट्रैप्स भी खरीद सकते हैं.
इस वॉच को IP68 रेटिंग दी गई है यानी ये वाटर रेसिस्टेंट भी है. लेकिन, कंपनी ने इसे स्विमिंग के लिए सूटेबल नहीं कहा है. इस वॉच के डायल का साइज थोड़ा बड़ा है, ऐसे में पतली कलाई में ये थोड़ा बड़ा लग सकता है. ओवरऑल तरीके से बात करें इस वॉच की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और एफोर्डेबल होने के बावजूद ये अपनी कीमत के हिसाब से काफी प्रीमियम लगती है.

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 600 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इसमें 2.5D कर्व्ड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है. खास बात ये है कि ये ऑटो ब्राइटनेस मोड के आती है. जो काफी बढ़िया बात है. आप चाहें तो मैनुअल तरीके से भी ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही डायरेक्ट सनलाइट में भी ब्राइटनेस का लेकर कोई शिकायत आपको नहीं आएगी.

हालांकि, एक बात जरूर ये है कि ऑलवेज डिस्प्ले वाला फीचर इसमें नहीं मिलेगा. ये फीचर प्रो मॉडल में दिया गया है. लेकिन, रेज़-टू-वेक फीचर होने से इसमें आपको टाइम देखने के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं होगी. इसमें IPS डिस्प्ले दिया है, वहीं प्रो मॉडल में OLED. लेकिन, IPS डिस्प्ले होकर भी ये इसके कलर्स काफी अच्छे हैं और नोटिफिकेशन्स वगैरह भी काफी बेहतर दिखाई देते हैं. साथ ही इसमें आपको 100 से भी वॉच फेसेस मिलेंगे. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप खुद अपनी तस्वीर क्लिक करके भी वॉच फेस के तौर पर सेट कर सकते हैं.
परफॉर्मेंस:
सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसके आइकन काफी अच्छे हैं और UI भी काफी आसान है. आपको इसके फंक्शन्स और सेटिंग्स को ऐक्सेस करने में कोई परेशानी नहीं होगी. साथ ही इसका टच रिस्पॉन्स भी अच्छा है और ये वॉच प्रोसेस भी काफी तेजी से करती है. यानी आपको लैग फील नहीं होगा. यानी हार्डवेयर और सॉफ्टेवयर का कॉम्बिनेश काफी अच्छा है. साथ ही इसका वाइब्रेशन अलर्ट भी काफी अच्छा है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको क्रिकेट, इंडोर रन, आउटडोर साइकिल फुलबॉल और योग जैसे टोटल 16 स्पोर्ट्स मिलेंगे. हालांकि, इस वॉच में बिल्ट-इन GPS भी नहीं दिया गया है. इसे रियलमी लिंक ऐप से यूजर्स को पेयर करना होगा और पेयरिंग प्रोसेस काफी आसान है. बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, मेडिटेशन, स्पील ट्रैकर, वेदर अपडेट, वाटर रिमाइंडर, फाइंड माय फोन, म्यूजिक-कैमरा कंट्रोल, अलार्म, टाइमर और स्मार्ट नोटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
बैटरी की बात करें तो इसमें 390mAh की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में ही 15 दिन तक चलाया जा सकता है. यहां कंपनी का दावा है बिलकुल सही है. इसकी बैटरी वाकई कमाल की है. इसे दो घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. वॉच के साथ बॉक्स में यूजर्स को एक राउंड मैग्नेटिक चार्जर मिलेगा.

बॉटम लाइन:
इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये रखी गई है और इसकी कीमत में इसमें काफी फीचर्स दिए गए हैं. इसका डिजाइन और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. ये रिस्ट पर काफी प्रीमियम फील देता है. ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और लंबी बैटरी सपोर्ट भी इसके प्लस पॉइंट्स हैं. हालांकि, इसमें बिल्ट-इन GPS और ऑलवेज ऑन डिसप्ले फीचर नहीं है. साथ ही इसे पहनकर स्विमिंग भी नहीं की जा सकती. लेकिन, इन बातों को कीमत को ध्यान में रखकर नजरअंदाज किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप एक गुड लुकिंग एफोर्डेबल स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो इसमें पैसा लगा सकते हैं.
रेटिंग- 8.5/10