
Realme ने अपनी Narzo 20 सीरीज पिछले महीने के अंत में लॉन्च किया था. इस सीरीज के तहत कंपनी ने Narzo 20 Pro स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें 90Hz डिस्प्ले, 65W सुपर फास्ट चार्जिंग और Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है.
इसके 6GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ये इस बजट का एकमात्र फोन है, जिसमें 65W सुपर फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. हमने इस फोन को इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

डिस्प्ले एंड डिजाइन
इसका रियर पैनल प्लास्टिक का है और यहां रियर में वर्टिकल एलाइनमेंट में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. रियर पैनल में ग्लॉसी फिनिशिंग के साथ स्पेशल V शेप वाला ग्लोइंग इफेक्ट दिया गया है. फोन वैसे लाइटवेट है और कहीं भी रफ एजेज नहीं है. ऐसे में इसे कैरी करना भी आसान है. फ्रेम मेटल का है और यहां राइट में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. वहीं बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, स्पीकर ग्रिल और टाइप-सी पोर्ट है.

डिस्प्ले की बात करें तो यहां 480 nits ब्राइटनेस, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास, 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) पंच-होल डिस्प्ले मौजूद है. कलर्स और ब्राइटनेस में कोई दिक्कत नहीं है. केवल सनलाइट के अंदर कभी-कभी आपको ब्राइटनेस कुछ कम लग सकती है. ओवरऑल तरीके से बात करें तो इस फोन का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है, लेकिन इसे बेस्ट इन क्लास नहीं कह सकते.
परफॉर्मेंस
इस फोन में 8GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G95 प्रोसेसर है. ये प्रोसेसर एक गेमिंग प्रोसेसर है. ऐसे में हेवी गेमिंग के शौकीनों के लिए ये फोन खास है. बाकी ऐप स्विचिंग, मल्टी टास्किंग और ऐप लॉन्चिंग में कोई दिक्कत नहीं है. 90Hz डिस्प्ले के साथ फोन और भी बढ़िया तरीके से चलता है.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. कुछ प्रीलोडेड ऐप्स और उनके नोटिफिकेशन्स के अलावा कोई समस्या नहीं है. अच्छी बात ये है कि इन ऐप्स को भी या तो अनइंस्टॉल किया जा सकता या ऐप्स के नोटिफिकेशन्स स्टॉप किए जा सकते हैं. बाकी सॉफ्टवेयर का काफी स्टॉक एंड्रॉयड जैसा फील है. रियलमी लैब में आपको स्मूद स्क्रोलिंग और सुपर नाइटटाइम स्टैंडबाय जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
बैटरी:
इसकी बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W SuperDart चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. कीमत के लिहाज से यही इसकी सबसे बड़ी खूबी है. ये चार्जर इतनी बड़ी बैटरी को 3 मिनट में लगभग 14 प्रतिशत तक और लगभग 40 मिनट में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है. रहा सवाल बैटरी लाइफ का तो आराम से ये फोन फुल चार्ज में पूरे दिन चल जाता है.

कैमरा
आपको पहले ही बता दूं ये फोन कैमरा के लिए खास नहीं है. इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट में मौजूद है. दिन की फोटो प्राइमरी कैमरे से अच्छी आती है. 48MP से फुल रिजोल्यूशन फोटो ली जा सकती है और मैक्रो कैमरा आपको एडिशनल सपोर्ट ले सकते हैं. इसे केवल लेंस की वेराइटी ही मानें. अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के आउटपुट में थोड़ा कलर और डिटेलिंग की दिक्कत है. इसी तरह पोर्ट्रेट शॉट्स में भी शार्प एजेज नहीं है.

नाइट मोड में दिक्कत जरा ज्यादा है. इसका नाइट मोड थोड़ी लाइट को बढ़ा तो देता है, लेकिन क्रिस्पी इमेजेज नहीं दे पाता. वाइड एंगल कैमरे से नाइट शॉट्स थोड़ी और भी नॉयजी हैं. वीडियो के लिए यहां आपको 4K रिकॉर्डिंग और अल्ट्रा स्टीडी मोड का सपोर्ट मिलेगा. सेल्फी दिन और रात में आर्टिफिशियल लाइटिंग में ठीक ही है. साथ ही में यहां नाइट मोड का सपोर्ट भी है. ओवरऑल तरीके से बात करें तो कैमरे को एवरेज परफॉर्मर कह सकते हैं.

बॉटम लाइन
ये फोन 90Hz डिस्प्ले, 65W सुपर फास्ट चार्जिंग और Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर के साथ गेमर्स के लिए खासतौर पर एक बेहतरीन फोन है. या वो लोग भी इसमें पैसा लगा सकते हैं, जिन्हें फोन की परफॉर्मेंस और फास्ट चार्जिंग की जरूरत होती है और कैमरा इतना मायने नहीं रखता है. अगर आप एक ओवरऑल पैकेज चाहते हैं तो Realme के ही Realme 7 की ओर बढ़ सकते हैं. ये फोन 14,999 रुपये में ही 90Hz डिस्प्ले, 30W चार्जिंग, 64MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी ऑफर करता है.
आज तक रेटिंग- 8/10