scorecardresearch
 

MIVI Roam 2 Review: क्या 999 रुपये वाले इस ब्लूटूथ स्पीकर को खरीदना चाहिए?

ऑडियो डिवाइसेज बनाने वाली भारतीय कंपनी MIVI ने कुछ समय पहले भारत में अपने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Roam 2 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 1,199 रुपये रखी थी. हालांकि, अभी ये कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपये में उपलब्ध है.

Advertisement
X
MIVI Roam 2
MIVI Roam 2
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
  • इसे पूरी तरह भारत में ही तैयार किया गया है
  • इस स्पीकर का ऑडियो आउटपुट 5W का है

ऑडियो डिवाइसेज बनाने वाली भारतीय कंपनी MIVI ने कुछ समय पहले भारत में अपने पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Roam 2 को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसकी कीमत 1,199 रुपये रखी थी. हालांकि,  अभी ये कंपनी की वेबसाइट पर 999 रुपये में उपलब्ध है. इसकी खास बात ये है कि ये पूरी से तरह 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट है. हमने इसे काफी समय तक इस्तेमाल किया है. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी:

ये काफी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है. इस आराम हथेली पर रखा जा सकता है. इसे रेड, ग्रीन, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया है. हमने ग्रे वेरिएंट का रिव्यू किया है. कंपनी के मुताबिक, इस स्पीकर में एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट को छोड़कर इस स्पीकर के चारों तरफ रबर की कोटिंग दी गई है. फ्रंट और बैक दोनों ही तरफ यहां कंपनी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है.

इस स्पीकर के टॉप में कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. इनसे स्पीकर को ऑन-ऑफ करना, वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट करना, कॉल कट और रिसीव करना, सॉन्ग प्ले/पॉज करना, ट्रैक को चेंज करना और वॉल्यूम कंट्रोल करने जैसे काम किए जा सकते हैं. वहीं, इसमें लेफ्ट साइड में ऑक्स-इन और माइक्रो USB सपोर्ट भी दिया गया है. साथ ही आपको बता दें ये एक वाटरप्रूफ स्पीकर है. कंपनी के मुताबिक, इसे बारिश में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Advertisement

ये काफी रग्ड भी है. हमने कई बार इसे कुछ हाइट से गिरा कर भी टेस्ट तब भी हमें वर्किंग कंडिशन में ही मिला. इसमें कॉल रिसीव करने के लिए माइक्रोफोन भी दिया गया है.   कनेक्टिविटी के लिए यूजर्स को इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलेगा और इसकी रेंज 10 मीटर तक की है. पेयरिंग में यूजर्स को कोई दिक्कत नहीं आएगी और ये काफी स्टेबल बना रहता है. ओवरऑल इस पोर्टेबल स्पीकर की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है और ये गुड लुकिंग भी है.

परफॉर्मेंस:

इस ब्लूटूथ स्पीकर का ऑडियो आउटपुट 5W का है. ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो अपनी साइज के हिसाब से ये काफी लाउड है और मैक्जिमम वॉल्यूम पर भी इसमें कोई डिस्टॉर्शन क्रिएट नहीं होता है. चूंकि, इसमें पैसिव रेडिएटर्स का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में आपको यहां काफी पोर्टेबल साइज में भी अच्छा बेस मिलता है. ये अपनी कीमत और साइज के हिसाब से काफी डीप बेस जनरेट करता है. साथ ही Highs और Mids भी रेंज के हिसाब से बेहतर हैं.

इस कीमत के हिसाब से ऑडियो क्वालिटी के लिए ज्यादा डिटेल में जाना बेहतर नहीं रहेगा. लेकिन, ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है. आप इसे पॉडकास्ट सुनने के लिए या ट्रैवल/हाइकिंग के दौरान म्यूजिक सुनने के लिए या घर पर ही डेस्क पर रखकर कुछ काम करते हुए म्यूजिक एन्जॉन के लिए खरीद सकते हैं. करीब रखने पर आपको काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलेगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी मिड वॉल्यूम पर 24 घंटे की बैटरी का दावा करती है. यहां कंपनी का दावा लगभग-लगभग सही है. इसे पूरी तरह चार्ज करने में 3-4 घंटे का वक्त लगता है.

Advertisement

बॉटम लाइन:

MIVI का Roam 2 ब्लूटूथ स्पीकर अच्छी बिल्ड-क्वालिटी, लंबी बैटरी और अच्छी ऑडियो क्वालिटी के साथ आता है. ऐसे में अगर आप बजट में एक नया ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस पर पैसा लगा सकते हैं.

रेटिंग- 8.5/10

 

Advertisement
Advertisement