scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

YouTube से होगी बंपर कमाई, भारत में भी आ रहा है ये नया फीचर, जानें क्या होगा अलग

YouTube
  • 1/6

YouTube पर मॉनिटाइजेशन के लिए अभी 8 तरह के ऑप्शन्स मिलते हैं. लेकिन, अब Google यूजर्स को पैसे कमाने का दूसरा ऑप्शन भी दे रहा है. इससे कई कंटेंट क्रिएटर्स को फायदा मिलेगा. गूगल ने हाल ही में Courses की घोषणा की है. इसको आने वाले समय में जारी किया जाएगा.

YouTube
  • 2/6

कंपनी इस फीचर के बारे में Google for India इवेंट के दौरान बताया है. गूगल इसे फिलहाल सेलेक्टेड पार्टनर और ऑथर के साथ टेस्ट कर रही है. कंपनी सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल Courses का बीटा टेस्टिंग कर रही है. 

YouTube
  • 3/6

सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल Courses को अगले साल की पहली तिमाही में उतारा जा सकता है. हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी या टाइमलाइन नहीं शेयर की है. YouTube Courses से नए कोर्स को कंपनी लॉन्च करेगी. 

Advertisement
YouTube
  • 4/6

इवेंट के दौरान यूट्यूब इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ईशान जॉन चटर्जी ने बताया कि Courses को केवल साउथ कोरिया, भारत और यूनाइटेड स्टेट्स में लॉन्च किया जाएगा. इसके जरिए यूजर्स अपने आपको आसान तरीके से अपस्किल्स कर सकते हैं. 

YouTube
  • 5/6

उन्होंने आगे बताया कि ये कंटेंट प्रोड्यूसर पर डिपेंड करेगा कि वो डिजिटल लर्निंग से रिलेटेड कंटेंट को मॉनिटाइज करना चाहते हैं या नहीं. लेकिन, अगर वो इससे फाइनेंशियल रिवॉर्ड लेना चाहते हैं तो इसके लिए उनके पास जल्द एक ऑप्शन मिलेगा. 

YouTube
  • 6/6

YouTube अपने नए फीचर Courses को चार एरिया--- डिजिटल स्किल्स, एंटरप्रेन्योरशिप, प्रोफेशन और पर्सनल पैशन में लॉन्च करेगा. YouTube प्रोड्यूसर्स डॉक्यूमेंट को PNG और PDF फॉर्मेट्स में भी अपलोड कर सकते हैं. इससे जिस कोर्स को वो पढ़ा रहे हैं उनका एक्सप्लेशन भी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement