चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी वेबकास्ट के जरिए लॉन्च किया है. पहले ये खबर थी कि ये स्मार्टफोन Redmi 9A होगा, लेकिन ऐसा नहीं है.
कंपनी ने Redmi A सीरीज का विस्तार करते हुए Redmi 8A Dual लॉन्च कर दिया है. इसका डिजाइन Redmi 8A से अलग है और इसमें दो रियर कैमरे दिए गए हैं.
Redmi 8A में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ USB Type C पोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 6.22 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और यहां वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है.
Redmi 8A Dual को आप सी ब्लू, स्काई व्हाइट और मिडनाइट ग्रे कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टपोन में Aura XGrip डिजाइन दिया है. बैक पैनल पर टेक्क्सचर फिनिश देखने को मिलेगा.
Redmi 8A Dual में फोटॉग्रफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें AI पोर्ट्रेट मोड सहित AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Redmi 8A Dual में Qualcomm Snapdragon 439 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं.
बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 6,499 रुपये है. दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है. इस मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है.
Redmi 8A Dual की डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये स्मार्टफोन Splash रेजिस्टेंस से लैस है.
Redmi 8A की बिक्री भारत में 18 फरवरी के दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इसे Amazon India , Mi.com और Mi Home स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Redmi 8A Dual के साथ कंपनी ने दो पावर बैंक भी लॉन्च किए हैं. ये 10,000mAh का है और ये 10W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है. दूसरा 20,000mAh का है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Redmi PowerBank के बेस वेरिएंट की कीमत 799 रुपये है, जबकि 20000mAh पावर बैंक की कीमत 1,499 रुपये है. इसकी बिक्री भी 18 फरवरी से शुरू होगी.