DTH ऑपरेटर TATA Sky ने एक नया ऑफर पेश किया है, जिसके तहत ग्राहक 2 महीने की सर्विस फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. ये फ्री सर्विस 12
महीने या एक साल के रिचार्ज पर मिलेगी. हालांकि, इस ऑफर का फायदा केवल उन्हीं सब्सक्राइबर्स को मिलेगा, जो अपना टाटा स्काई अकाउंट सिटीबैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से रिचार्ज करेंगे.
इससे पहले टाटा स्काई द्वारा सिंपल लॉन्ग-टर्म रिचार्ज ऑप्शन 'टाटा स्काई कैशबैक' ऑफर के रूप में दिया जा रहा था. टाटा स्काई कैशबैक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, वहीं नया ऑफर केवल सिटीबैंक कार्ड होल्डर्स के लिए ही है. इस ऑफर का लाभ टाटा स्काई मोबाइल ऐप और वेबसाइट के जरिए लिया जा सकता है.
कैशबैक अमाउंट रिचार्ज कराने के 7 दिनों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. फिलहाल ये किसी भी DTH प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध सबसे बेस्ट लॉन्ग टर्म रिचार्ज ऑफर है.
मिड 2019 से टाटा स्काई द्वारा कैशबैक ऑफर चलाया जा रहा है, जिसमें मौजूदा यूजर्स मुफ्त में एक महीने की अतिरिक्त सर्विस प्राप्त कर सकते हैं. अब कंपनी केवल सिटीबैंक यूजर्स के लिए नया ऑफर लेकर आई है.
इस नए ऑफर के तहत मौजूदा टाटा स्काई यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या ऐप से अपना अकाउंट रिचार्ज कर सकते हैं. इस रिचार्ज के दौरान ग्राहकों को 12 महीनों का अमाउंट एक साथ देना होगा. ये ट्रांजैक्शन सिटीबैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से किया जाना जरूरी है. इसमें सिटीबैंक कॉर्पोरेट कार्ड्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
टाटा स्काई ने जानकारी दी है कि एक महीने का कैशबैक 48 घंटों के भीतर क्रेडिट कर दिया जाएगा. वहीं बचे हुए एक महीने का कैशबैक 7 दिनों के भीतर दिया जाएगा. ये ऑफर 30 जून 2020 तक उपलब्ध है.
आपको बता दें जो टाटा स्काई सब्सक्राइबर्स पहले से ही लॉन्ग-टर्म चैनल पैक में हैं उन्हें नए सिटीबैंक ऑफर का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही ये नया ऑफर केवल मौजूदा टाटा स्काई यूजर्स के लिए ही है.