टाटा मोटर्स ने नए Nexon Kraz लिमिटेड एडिशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. टाटा की ओर से Nexon Kraz को नेक्सॉन ब्रांड की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट करने के लिए लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस नई कार की शुरुआती कीमत 7.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है.
नई Tata Nexon Kraz पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी. साथ ही लिमिटेड एडिशन मॉडल को दो वेरिएंट- Kraz और Kraz+ में पेश किया गया है.
Nexon Kraz के बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.14 लाख रुपये और इसके डीजल मॉडल की कीमत 8.07 लाख रुपये रखी गई है.
इसी तरह Nexon KRAZ+ के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 7.76 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 8.64 लाख रुपये रखी गई है.
इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत बात करें तो यहां 1.2-लीटर रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 108bhp का पावर और 170Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो यहां 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 108bhp का पावर और 260Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Tata Nexon Kraz के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें सॉनिक-सिल्वर डुअल-टोन रूफ के साथ पूरी तरह से नई ट्रोम्सो ब्लैक बॉडी दी गई है.
बाकी डिजाइन एलीमेंट्स की बात करें तो इसमें नियो ग्रीन ORVMs, नियो ग्रीन फ्रंट ग्रिल इंर्स्ट्स, नियो-ग्रीन व्हील एक्सेंट्स और रियर में Kraz बैजिंग दी गई है.
Nexon Kraz में इंटीरियर में नियो-ग्रीन AV वेंट सराउंड के साथ पियानो ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है.
नई कार की सीट्स में भी नियो ग्रीन स्टिचिंग दी गई है और सीट कुशन में भी क्रेज पैटर्न देखने को मिलेगा. साथ ही यहां क्रेज सेंट्रल कंट्रोल बैजिंग भी मौजूद है.
Tata Nexon Kraz, SUV के XT ट्रिम पर बेस्ड है लेकिन इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मौजूद नहीं है.
हालांकि Kraz एडिशन में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल
एंड फोल्डेबल ORVMs और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इस कार में हार्मन म्यूजिक
सिस्टम भी मौजूद है.