scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा

Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 1/8
Reliance Jio Fiber का ऐलान हो चुका है और अब एक बार फिर से कंपनियों में ऐसी ही उथल पुछल देखने को मिलेगी जैसी Jio सिम के बाद हुई थी. फिलहाल रिलांयस जियो ने हर पैक्स का ऐलान नहीं किया है, लेकिन 700 रुपये से 10,000 रुपये के प्लान होंगे ये बताया गया है. ट्रायल ऑफर्स भी दिए जाएंगे.
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 2/8
एयरटेल, जो भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनी है अब ब्रॉडबैंड प्लान में बड़े बदलाव कर रही है. कुछ समय पहले ही एयरटेल ने प्लान में कुछ बदलाव किया है. अब कंपनी इस प्लान के तहत 1000GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है.
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 3/8
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल के टोटल चार ब्रॉडबैंड प्लान हैं जिनकी शुरुआत 799 रुपये से होती है. इसके बाद 1,099 रुपये का प्लान, 1,599 का प्लान है और आखिर में 1,999 रुपये का प्लान है. ये सभी प्लान मंथली हैं. 
Advertisement
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 4/8
1,999 रुपये के VIP प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इसलिए इस प्लान पर ये ऑफर नहीं है. लेकिन इसके अलावा जो तीन प्लान हैं इनमें अनलिमिटेड डेटा नहीं मिलता और यहां FUP है. इन प्लान के साथ कंपनी  एडिशनल डेटा दे रही है.
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 5/8
गौरतलब है कि Airtel V Fiber को आने वाले समय में Reliance Jio Fiber कड़ी टक्कर देगा. कंपनी के इस V Fiber के तहत बेसिक प्लान 799 रुपये में मिलता है और इसके तहत 100GB डेटा मिलता है. ऑफर के तहत इसमें 200GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा.

Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 6/8
Jio से टक्कर ले ने के लिए एयरटेल आने वाले समय में भी बदलाव कर सकता है.

Airtel V Fiber के दूसरे प्लान की कीमत 1,099 रुपये है और इस प्लान में यूजर्स को 500GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा, जबकि 1,500 रुपये वाले प्लान में कस्टमर्स को 1000GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जाएगा.
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 7/8
टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी द्वारा दिया जाने वाले एक्स्ट्रा डेटा छह महीने तक के लिए वैलिड होगा. अगर इस अवधि में आपने ये डेटा यूज नहीं किया है तो ये छह महीने के बाद खुद खत्म हो जाएगा.
Jio Effect: एयरटेल यूजर्स को दे रहा है 1000GB एक्स्ट्रा डेटा
  • 8/8
Reliance Jio Fiber की शुरुआत के बाद एयरटेल सहित दूसरी इंटरनेट सर्विस कंपनियां अपने प्लान में भारी बदलाव करेंगी. न सिर्फ बदलाव होंगे, बल्कि फ्री ऑफर्स की भी बारिश होगी. 
Advertisement
Advertisement