Reliance Jio Fiber ब्रॉडबैंड सर्विस 5 सितंबर को लॉन्च हो रही है. कंपनी के मुताबिक इसके तहत 100Mbps से लेकर 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी. काफी समय से इसकी टेस्टिंग हो रही है और अब इसका कमर्शियल लॉन्च हो रहा है.
आपको बता दें कि कमर्शियल लॉन्च के तहत कंपनी पहले दिन 1600 शहरों में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही रिलायंस जियो की सिम की तरह यहां भी फ्री प्रिव्यू ऑफर दिए जाएंगे. फिलहाल इंटरनेट यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि Reliance Jio Fiber के प्लान क्या होंगे.
रिलायंस जियो के मुकाबिक कॉम्प्लिमेंटरी ऐक्सेस के तहत कस्टमर्स को 100mbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि इसके लिए डेटा लिमिट सिर्फ 40GB ही है. खत्म होने के बाद आपको टॉप अप कराना होगा. प्रिव्यू ऑफर के तहत कोई इंस्टॉलेशन नहीं लगेगा, लेकिन 2500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा.
Reliance Industries Limited ने अपनी ऐनुअल जनरल मीटिंग के दौरान बताया था कि Jio Fiber के प्लान 700 रुपये से शुरू होंगे. हालांकि टॉप प्लान 10,000 रुपये तक का होगा. ये मंथली सब्सक्रिप्शन है.
फिलहाल कौन से प्लान यूजर्स को क्या सर्विस मिलेंगी ये साफ नहां है. क्योंकि Jio Fiber के तहतो सिर्फ इंटरनेट सर्विस ही नहीं, बल्कि TV का भी सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक 700 रुपये वाले बेसिक प्लान में सिर्फ इंटरनेट होगा और इसमें TV की सब्सक्रिप्शन नहीं होगी. कंपनी ने कहा है कि सब्सक्रिप्शन के साथ बंडल ब्रॉडबैंड प्लान मिलेंगे.
JioFiber DTH TV सर्विस के तहत कंपनी यूजर्स से सेट टॉप बॉक्स भी बेचेगी और यहां से यूजर्स डेन नेटवर्क और हैथवे के कॉन्टेंट ऐक्सेस कर पाएंगे. सेट टॉप बॉक्स में 4K कॉन्टेंट चलाए जा सकेंगे. इसके अलावा JioCinema, JioTV, JioSaavan जैसे ऐप्स की भी सब्सक्रिप्शन मिलेगी.
Jio Fiber कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन पहले से ही शुरू कर दिया है. कंपनी की वेबसाइट पर जा कर इसके लिए आप भी रजिस्टर कर सकते हैं. कंपनी ने कहा है कि अब तक 1600 शहरों से 15 मिलियन रजिस्ट्रेशन मिले हैं.
Reliance Jio Fiber शुरुआत में कस्टमर्स के लिए कॉम्प्लिमेंटरी यानी फ्री रहेगा, लेकिन इसके लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट देने होंगे. कंपनी ने कहा है कि इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेंगे.
Reliance Jio Fiber के साथ कस्टमर्स को लैंडलाइन फ्री दिया जाएगा. किस प्लान के साथ ये फ्री मिलेगा वो 5 सितंबर को ही खुलासा होगा.