scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू

बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 1/9
Realme ने भारत में C सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स Realme C15 और Realme C12 को लॉन्च कर दिया है. साथ ही कंपनी ने अपने नए Realme Buds Classic ईयरफोन को भी लॉन्च किया है. दोनों की खास बात ये है कि इनमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 2/9
कंपनी ने Realme C15 के 3GB+32GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 3/9
Realme C12 की बात करें तो इसके सिंगल 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे भी पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर ऑप्शन में 24 अगस्त से खरीद पाएंगे. इसकी भी बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से की जाएगी.
Advertisement
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 4/9
दूसरी तरफ Realme Buds Classic की बात करें तो इसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 24 अगस्त से रियलमी की वेबसाइट और ऐमेजॉन से खरीद पाएंगे. Realme C12 की ऑफलाइन सेल 31 अगस्त से और  Realme C15 की 3 सितंबर से शुरू होगी.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 5/9
Realme C12 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. इसमें 3GB LPDRR4x रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 6/9
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर इसके रियर में मौजूद है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है. 
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 7/9
Realme C15 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 8/9
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके अलावा इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP मोनोक्रोम कैमरा और एक रेट्रो लेंस के साथ 2MP सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.
बड़ी बैटरी के साथ Realme C15, C12 लॉन्च, कीमत 8,999 रुपये से शुरू
  • 9/9
Realme C15 की इंटरनल मेमोरी 64GB तक की है और इसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां में दिया गया है. इसकी बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement