scorecardresearch
 
Advertisement
टेक्नोलॉजी

Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 1/7
भारत में Oppo Reno 4 Pro के साथ Oppo Watch को भी लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच को 41mm और 46mm वाली साइज में उतारा गया है. ग्राहकों को ये ब्लैक, ग्लॉसी गोल्ड, सिल्वर और पिंक गोल्ड फिनिशिंग में उपलब्ध होगी. इसमें 3D डुअल-कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जिससे इसमें ऐपल वॉच जैसा लुक मिल रहा है. ओप्पो वॉच में फिटनेस ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें पावर सेवर मोड दिया गया है, जिससे कंपनी के दावे इसमें 21 दिन की बैटरी बैकअप मिलेगा.
Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 2/7
Oppo Watch 41mm की कीमत 14,990 रुपये और Oppo Watch 46mm वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी. सबसे पहले इस वॉच को चीन में लॉन्च किया गया था.
Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 3/7
Oppo Watch के स्पेसिफिकेशन्स

इसमें फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और साइड में दो फिजिकल बटन्स मौजूद हैं. 41mm वेरिएंट में 320x360 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.6-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, 46mm वेरिएंट में 402x476 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.91-इंच डिस्प्ले दिया गया है. इस वॉच में 500 nits की ब्राइटनेस दी गई है.
Advertisement
Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 4/7
ओप्पो ने इस वॉच में पावर एफिशिएंसी के लिए Apollo3 को-प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन वियर 2500 प्रोसेसर दिया है. स्नैपड्रैगन चिप के जरिए स्मार्ट मोड इनेबल होगा, जिससे सारे प्रीलोडेड फीचर्स मिलेंगे. वहीं, Apollo3 चिप के जरिए पावर सेवर मोड इनेबल होगा, जिससे मैसेज नोटिफिकेशन, स्टेप ट्रैकिंग और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फंक्शन ऑफर होंगे.

Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 5/7
फीचर्स की बात करें तो ओप्पो वॉच कई वर्कआउट्स और फिटनेस एक्टिविटिज को ट्रैक कर सकता है. साथ ही इसमें रियल टाइम हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. इसके अलावा म्यूजिक कंट्रोल जैसे भी कई फीचर्स मिलेंगे.
Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 6/7
साथ ही इसमें 5ATM वाटर-रेसिस्टेंस भी यूजर्स को मिलेगा. Oppo Watch के 41mm वेरिएंट की बैटरी 300mAh की है. कंपनी के दावे के मुताबिक, ये स्मार्ट मोड पर 24 घंटे की बैटरी देगा या पावर सेवर मोड में 14 दिन की बैटरी देगा.

Apple Watch जैसे लुक वाली Oppo वॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  • 7/7
वहीं, 46mm वेरिएंट की बैटरी 430mAh की है, जो स्मार्ट मोड में 36 घंटे की बैटरी देगा और पावर सेवर मोड में 21 दिन की. इस वॉच में VOOC फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जो बिल्ट-इन बैटरी को 75 मिनट में पूरी तरह चार्ज कर देगा.

Advertisement
Advertisement